रांची में प्रेमी संग मिल कर पति को धारदार हथियार से काट डाला

रांची में प्रेमी संग मिल कर पति को धारदार हथियार से काट डाला

तमाड़ थाना क्षेत्र के जोपनो टोला में सो रहे पति की हत्‍या उसकी पत्‍नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी।
रांची, जेएनएन। तमाड़ थाना क्षेत्र के जोपनो टोला बेड़ाडीह निवासी बिरसा मुंडा (34) की हत्या पत्नी ने ही प्रेेमी संग मिलकर धारदार हथियार से कर दी। घटना गुरुवार रात्रि की है। इस बारे में बुंडू डीएसपी अशोक रविदास ने बताया की बिरसा मुंडा की पत्नी बुधनी देवी उर्फ लखी का प्रेम प्रसंग गांव के ही किसी युवक से चल रहा था।

गुरुवार की रात पति खाना खाकर सोया था। इसी बीच मौका पाकर रात को ही पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवा डाली। इसकी सूचना शुक्रवार की सुबह को पुलिस को मिली तो पुलिस ने घटनास्थल जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

बिरसा मुंडा के तीन छोटे -छोटे बच्चे हैं। तमाड़ पुलिस थाना में उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पत्नी के बयान पर तमाड़ थाने में हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

Posted By: Alok Shahi

Measure
Measure