राजस्थान: प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दुर्घटना की दी शक्ल - Only News 24 | DailyHunt
होम राजस्थान: प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, दुर्घटना की दी शक्ल
जैसलमेर: भारत-पाक सीमा से सटे राजस्थान के सरहदी जिले जैसलमेर में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिला पुलिस ने ब्लाईंड मर्डर का खुलासा करते हुए पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को सड़क किनारे फेंक दुर्घटना का रूप देने का प्रयास का खुलासा करते हुए जैसलमेर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार 20 अगस्त को गोरधन सिंह राजपुत द्वारा फोन से सूचना दी गई कि खुहडी से जैसलमेर जाने वाली रोड़ पर सरहद बरना में एक मोटरसाईकिल रोड़ पर पड़ी है। उससे कुछ दूर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। उस सूचना पर पुलिस थाना खुहडी से जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंची।
मृतक की लाश की पहचान के प्रयास करने पर तुलछाराम निवासी रूपसी की लाश होना व रात को अपने सुसराल खुहडी आने की जानकारी मिली। जिस पर मृतक के भाई किशनाराम मेघवाल निवासी रूपसी ने पुलिस थाना खुहडी में रिपोर्ट पर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मामल संदिग्ध पाए जाने से उच्चाधिकारियों को उक्त घटना के बारे में जानकारी दी गई तथा मृतक के भाई की रिपोर्ट आधार पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गई। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा मामले में गहन अनुसंधान किया गया। जिसमें हर तकनीकी पहलुओं का गहनता से विश्लेषन किया तथा मुखबिरों को लगाकर मामले से संबंधित विभिन्न तथ्यों को जुटाए गए।
इस दौरान अनुसंधान टीम को मृतक तुलछाराम की हत्या के पीछे उसकी पत्नी का हाथ होने का संदेह होने पर उससे गहन पूछताछ की गई। जिस पर मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी जोराराम मेघवाल निवासी डेढ़ा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की योजना बनाकर कर उसकी हत्या करने की बात को स्वीकार कर लिया। पूछताछ के दौरान मृतक तुलछाराम की पत्नी के गत 2011 से अपने प्रेमी जोराराम के साथ अवैध संबंध थे। वह उसके साथ शादी करना चाहती थी। तुलछाराम को रास्ते से हटाने के लिए जोराराम द्वारा दी गई नींद की गोलियों को मृतक की पत्नी ने उसे दिया।
जिससे मृतक के अचेत हो जाने पर अपने प्रेमी जोराराम और मृतक की पत्नी ने योजना अनुसार अचेत पड़े तुलछाराम की हत्या कर दी। लाश को ठिकाने लगाने हेतु मृतक की ही मोटर साईकिल को खुहडी से करीब 03 किलोमीटर दूर सरहद बरना में सड़क किनारे शव को फेंक तथा मोटरसाइकिल को छोड़ इसे दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया। इस हत्या को स्वीकार करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।