राजस्‍थान के नागौर में संपत्ति के लालच में पत्‍नी ने कर दी पति की हत्‍या, ऐसे खुला पूरा राज - Rajasthan Crime News Wife wanted insurance claim of 50 lakhs after husbands death was murdered such a complete secret


06/10/2022
https://www.jagran.com/rajasthan/jaipur-rajasthan-crime-news-wife-wanted-insurance-claim-of-50-lakhs-after-husbands-death-was-murdered-such-a-complete-secret-23122605.html

राजस्‍थान के नागौर में संपत्ति के लालच में पत्‍नी ने कर दी पति की हत्‍या, ऐसे खुला पूरा राज

Author: Jagran NewsPublish Date: Thu, 06 Oct 2022 07:59 PM (IST)Updated Date: Thu, 06 Oct 2022 07:59 PM (IST)

Rajasthan Crime News प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मंगलवार शाम को मृतक नेमाराम की अंत्येष्टि के मौके पर स्वजनों ने शव पर चोटों के गहरे निशाना देखे थे। इस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया। पत्नी पिछले तीन साल से पति को मानसिक रूप से परेशान करती थी।

जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan Crime News: राजस्थान के नागौर जिले में बीमा क्लेम का फायदा उठाने के लालच में पत्नी ने अपने ही पति की हत्या कर दी। यही नहीं संपति हड़पने के लिए पत्नी पिछले तीन साल से पति को मानसिक रूप से परेशान करती थी। पति को मानसिक रूप से परेशान कर पत्नी 50 लाख की संपति अपने नाम करवा चुकी है। मामला नागौर जिले के कुरड़ाया गांव का है।

मेड़ता थाना पुलिस ने पति की हत्या करने वाली पत्नी को गिरफ्तार किया है। उसने पति की हत्या करने की बात स्वीकार की है। 57 वर्षीय मृतक नेमाराम माकड़ के बड़े भाई जोधाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच प्रारंभ की तो कई खुलासे हुए हैं। पुलिस थाना अधिकारी रोशन सिंह सामरिया ने बताया कि मृतक नेमाराम का अपनी पत्नी शारदा के साथ अक्सर विवाद चलता रहता था।

दोनों के एक पुत्र और पुत्री हैं। पुत्र और पुत्री दोनों विवाहित हैं,जो नागौर जिला मुख्यालय पर रहते हैं। उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले शारदा ने पति के नाम से 30 लाख रुपये का बीमा कराया था। बेटे के लिए एक ट्रेक्टर और पिकअप भी ली थी, जिस पर 20 लाख रुपये का बैंक से कर्ज लिया था।

मृतक के स्वजनों का आरोप है कि 30 लाख के बीमा का क्लेम लेने के लिए शारदा ने अपने पति की हत्या की । उसकी योजना थी कि पति की हत्या करने से उसके बीमा का क्लेम मिल जाएगा और 20 लाख का कर्ज देना नहीं पड़ेगा । थाना अधिकारी ने बताया कि स्वजनों ने रिपोर्ट में कहा कि दो दिन पहले नेमाराम की शराब पिलाने के बाद गला दबाकर हत्या की गई थी।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मंगलवार शाम को मृतक नेमाराम की अंत्येष्टि के मौके पर स्वजनों ने शव पर चोटों के गहरे निशाना देखे थे। इस पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया । स्वजनों ने शव पर चोटों के निशान देखकर शारदा से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने पति की हत्या करने की बात स्वीकार की है। थाना अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद मामले की पूरी जानकारी दी जाएगी ।

Edited By: Vinay Kumar Tiwari