पुत्र की हत्या का आरोप लगाया बहू पर

पुत्र की हत्या का आरोप लगाया बहू पर

- न्यूटाउन में वकील की मौत का मामला

- मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा पोस्टमार्टम, होगी वीडियोग्राफी

न्यूटाउन. न्यूटाउन में युवा वकील की अपने ही घर में रहस्यमय स्थितियों में हुई मौत को लेकर सोमवार को भी तनाव बना रहा। जिस अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा था वहां का माहौल तनावपूर्ण रहा। पुलिस सूत्रों के अनुसार न्यूटाउन थाना इलाके के को ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी निवासी व कलकत्ता हाईकोर्ट के वकील रजत दे (34) की शनिवार देर रात हुई मौत के बाद सोमवार को उसके पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बहू अनिन्दिता पाल दे, उसके भाई तथा मां व पिता के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है।

उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही उनके बेटे रजत को पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान करता था। उसके शव पर नीले दाग थे। उसके घर की स्थिति को देखकर लग रहा था कि वहां कई लोगों ने मिलकर उसकी हत्या की है। उसे जबरदस्ती जहर पिलाया गया है।

दूसरी ओर मृतक की पत्नी का कहना है कि जिस समय रजत की मौत हुई उस वक्त कोई भी नहीं था। वो चाहती हैं कि जांच हो और जो सत्य है वह सामने आए।

अदालत ने किया आवेदन मंजूर

मृतक के पिता समर दे ने अदालत में आवेदन किया था कि शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट के सामने हो और उसकी वीडियो ग्राफी की जाए। अदालत ने इसकी स्वीकृति दे दी। आरजीकर में शव का पोस्टमार्टम होना था। अस्पताल वालों के मुताबिक शाम चार बजे के बाद शव आया, इसलिए मंगलवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस पर घरवाले गुस्सा हो गए और डाक्टरों के साथ वाद विवाद हुआ। उनका कहना था कि शव को लेकर परिवार वाले समय से ही आ गए थे पर पोस्टमार्टम नहीं किया जा रहा है। इसके बाद अस्पताल में हाथापाई भी हुई। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद घरवलों को शव सौंप दिया जाएगा। शिकायत मिलने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सास बहू को बेटी का सम्मान दे तो बहू कभी खफा ही न हो...संत धमनदास ने पढ़ाया संस्कारों का पाठ
00:00
00:00
Ad
Quality
Quality
Auto
360p - 1021 kbps
480p - 1565 kbps
720p - 2918 kbps
Measure
Measure