Punjab Crime News: Four People Murdered In Ludhiana, Police Found A Letter - एक-एक कर चार को काटा, 10 मिनट में उजाड़ा परिवार, बिल्डर ने खत में लिखी वजह - Amar Ujala Hindi News Live
25/11/2020
https://www.amarujala.com/amp/photo-gallery/chandigarh/punjab-crime-news-four-people-murdered-in-ludhiana-police-found-a-letter
https://www.amarujala.com/amp/photo-gallery/chandigarh/punjab-crime-news-four-people-murdered-in-ludhiana-police-found-a-letter
एक-एक कर चार को काटा, 10 मिनट में उजाड़ा परिवार, बिल्डर ने खत में लिखी वजह
विज्ञापन
" width="576" height="389" style="margin:0px;padding:0px;border:0px;font:inherit;vertical-align:baseline;display:block;max-width:100%;"/>
1 of 5
चारों मृतकों की फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें
Subscribe Now
पंजाब के लुधियाना में एक बिल्डर ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी, बेटे-बहू और 13 वर्ष के पोते को कुल्हाड़ी से काट डाला। इसके बाद आरोपी मौके से फरार भी हो गया। भागते समय उसकी कार कैनाल रोड पर एक पेड़ जा टकराई। इससे कार में आग लग गई, लेकिन आरोपी कार से निकल कर फरार होने में कामयाब हो गया। एक ही घर में चार लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैली है। पूरे घर में खून फैला हुआ था। पुलिस ने आरोपी का लिखा सुसाइड नोट भी बरामद किया है। नोट में आरोपी ने वारदात की वजह भी लिखी है।
विज्ञापन
आरोपी बिल्डर राजीव सुंडा कोठियां बनाकर बेचने का काम करता है। वह करीब 12 साल से लुधियाना के मयूर विहार में रहता है। परिवार में पत्नी सुनीता (60), बेटा आशीष (35), बहू गरिमा और पोता सुचेत उर्फ बबला (13) थे। बेटा आशीष शेयर का काम करता था। पुलिस के अनुसार पड़ोस के लोगों का कहना है कि पूरा परिवार घर के अंदर ही रहता था, आसपास के लोगों के ज्यादा बातचीत नहीं करता था।
" width="576" height="389" style="margin:0px;padding:0px;border:0px;font:inherit;vertical-align:baseline;display:block;max-width:100%;"/>
3 of 5
मौके पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
करीब चार दिन पहले उन्होंने राजीव के घर में झगड़ा होने का शोर सुना था। पुलिस को राजीव के घर से जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि वह अपने बेटे के ससुराल वालों से काफी परेशान था। उसने बेटे के ससुर और साले को दो साल पहले चार लाख रुपये दिए थे, जो उन्होंने वापस नहीं दिए। इसके बाद तीन लाख दोबारा दिए, वह भी वापस नहीं मिले।
विज्ञापन
" width="576" height="389" style="margin:0px;padding:0px;border:0px;font:inherit;vertical-align:baseline;display:block;max-width:100%;"/>
4 of 5
आरोपी राजीव सुंडा।
अब बेटे का ससुर और साला दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। वह पैसे देने से इंकार कर रहा था। जिस कारण बहू ने घर में क्लेश कर रखा है कि उसके परिवार वालों को पैसे दो। बहू ब्लैकमेल कर रही थी कि वह उन पर झूठा मामला दर्ज कराएगी।
" width="576" height="389" style="margin:0px;padding:0px;border:0px;font:inherit;vertical-align:baseline;display:block;max-width:100%;"/>
5 of 5
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
परिवार वालों पर मामला दर्ज होने और समाज में नाम खराब होने के डर से वह (राजीव) काफी परेशान है, जिस कारण वह अपने पूरे परिवार की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर रहा है। इसके जिम्मेदार बेटे का ससुर और साला है। पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि पीएयू थाने के प्रभारी परमदीप सिंह के बयान पर आरोपी राजीव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।