पत्नी व साले की धमकियों से परेशान पति ने की आत्महत्या- Amarujala

पत्नी व साले की धमकियों से परेशान पति ने की आत्महत्या- Amarujala


पत्नी व साले की धमकियों से परेशान पति ने की आत्महत्या

विज्ञापन
युवक ने जहर खाकर जान दी
पत्नी और साल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
गुरदासपुर। पत्नी और साले की धमकियों से परेशान एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। थाना धारीवाल पुलिस ने पिता की शिकायत पर मृतक की पत्नी और साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
एसआई परमबीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता शमशेर सिंह निवासी गांव फत्तेनंगल ने पुलिस को दी गई शिकायत में जानकारी दी उसके बेटे परमजीत सिंह का विवाह रजनी बाला के साथ वर्ष 2013 में हुआ था। उसकी बहू अक्सर घर में झगड़ा करती थी । उसका बेटा 4 जुलाई 2017 को दुबई चला गया। उसके बाद उसकी पुत्रवधू रजनी बाला ने अदालत के केस कर दिया और एक शिकायत महिला विंग में भी कर दी। महिला विंग में पेश होने के लिए उसने अपने बेटे को भारत वापस बुलाया था।
महिला विंग ने दोनों पक्षों को 22 अक्तूबर को बुलाया था। परमजीत सिंह पेश नहीं हुआ। पिता ने बताया कि उसी दिन दोपहर करीब 3 बजे परमजीत सिंह घर आया और उसने बताया कि उसकी पत्नी रजनी बाला और साले राजू ने उसे बहुत धमकियां दी हैं। इससे वह बहुत परेशान है। कुछ समय बाद ही परमजीत सिंह उल्टियां करने लगा। इस पर उसे धारीवाल के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसआई ने बताया शमशेर सिंह की शिकायत पर उसके बेटे की पत्नी रजनी बाला पुत्री सुभाषचंद्र व साले राज निवासी गुरदास नंगल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
युवक ने जहर खाकर जान दी पत्नी और साल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
गुरदासपुर। पत्नी और साले की धमकियों से परेशान एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। थाना धारीवाल पुलिस ने पिता की शिकायत पर मृतक की पत्नी और साले के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
एसआई परमबीर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता शमशेर सिंह निवासी गांव फत्तेनंगल ने पुलिस को दी गई शिकायत में जानकारी दी उसके बेटे परमजीत सिंह का विवाह रजनी बाला के साथ वर्ष 2013 में हुआ था। उसकी बहू अक्सर घर में झगड़ा करती थी । उसका बेटा 4 जुलाई 2017 को दुबई चला गया। उसके बाद उसकी पुत्रवधू रजनी बाला ने अदालत के केस कर दिया और एक शिकायत महिला विंग में भी कर दी। महिला विंग में पेश होने के लिए उसने अपने बेटे को भारत वापस बुलाया था।
महिला विंग ने दोनों पक्षों को 22 अक्तूबर को बुलाया था। परमजीत सिंह पेश नहीं हुआ। पिता ने बताया कि उसी दिन दोपहर करीब 3 बजे परमजीत सिंह घर आया और उसने बताया कि उसकी पत्नी रजनी बाला और साले राजू ने उसे बहुत धमकियां दी हैं। इससे वह बहुत परेशान है। कुछ समय बाद ही परमजीत सिंह उल्टियां करने लगा। इस पर उसे धारीवाल के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एएसआई ने बताया शमशेर सिंह की शिकायत पर उसके बेटे की पत्नी रजनी बाला पुत्री सुभाषचंद्र व साले राज निवासी गुरदास नंगल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Measure
Measure