पत्नी सूबेदार पति पर करती थी शक, रोज के झगड़े से परेशान पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
पत्नी सूबेदार पति पर करती थी शक, रोज के झगड़े से परेशान पति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
सागर पुलिस लाइन में पदस्थ था सूबेदार, देर रात को 12 बजे की घटना, सुबह मिली लाश।
Dainik Bhaskar
Apr 12, 2018, 02:23 PM ISTजबलपुर/सागर. पारिवारिक विवाद के चलते सागर पुलिस लाइन में पदस्थ एक सूबेदार ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सूबेदार की डेड बॉडी मकरोनिया के पास रेलवे ट्रैक से बरामद की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सूबेदार ने अपनी पत्नी के साथ चल रहे विवादोंं का जिक्र किया है। घटना बुधवार को रात 12 बजे की बताई जा रही है।
-जानकारी के मुताबिक सागर पुलिस लाइन में पदस्थ सूबेदार राहुल यादव ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शुरुआत में जब पुलिसकर्मी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली तो पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। जांच के बाद मामला आत्महत्या का निकला। पुलिस को राहुल की लाश के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें पारिवारिक विवाद की बात सामने आई। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर इसी आधार पर जांच शुरु कर दी है।
पत्नी के शक करने पर होते थे झगड़े
-राहुल से मिले सुसाइड नोट से ये भी जानकारी मिली कि राहुल ने परिवार की जानकारी के बिना काव्या नामक युवती से शादी की थी। काव्या दतिया की रहने वाली है, और दोनों के बीच 2 साल पहले से संबंध हैं। दोनों की एक बेटी नितारा भी है। सुसाइड नोट में राहुल ने लिखा कि उसकी पत्नी उस पर शक करती थी कि उसके किसी महिला से संबंध हैं। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद होते रहते थे।
बेटी को सब कुछ देने की बात लिखी
-इतना ही नहीं राहुल ने काव्या के लिए ये भी लिखा कि उसके किसी पैसे वाले लड़के से संबंध हैं। राहुल ने अपनी एक साल की बेटी नितारा के लिए लिखा कि उसे जो भी पैसा या विभाग से राशि मिलेगी वो उसकी बेटी को दी जाए।
परिजनों ने लगाया विभाग पर आरोप
-उधर राहुल के इस कदम से परिवार का बुरा हाल है। परिजनों ने राहुल के इस कदम के लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस के आला अधिकारियों और राजनीति के चलते उनके परिवार के बेटे ने ये कदम उठाया। पोस्टमार्टम हाउस में पुलिस बल तैनात किया गया है।