पत्नी, ससुर और पार्षद सास की प्रताडऩा से तंग आकर बैंककर्मी ने की थी खुदकुशी
पत्नी, ससुर और पार्षद सास की प्रताडऩा से तंग आकर बैंककर्मी ने की थी खुदकुशी
तीनों के खिलाफ मामला दर्ज
भोपाल। शाहजहांनाबाद इलाके के शर्मा कालोनी में रहने वाले बैंककर्मी इशान गौहर ने पत्नी नैना गौहर, पार्षद सास सुषमा बाली, ससुर मुकेश बाली की प्रताडऩा से तंग आकर सुसाइड की थी। करीब साढ़े पांच माह की जांच के बाद पुलिस ने इशान की पत्नी, सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल, किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस की जांच में सामने आया कि तीनों आरोपी इशान व उनके माता-पिता के खिलाफ दहेज प्रतडऩा का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते थे।
जब इशान को अपने साथी से पता चला कि उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई है तो उन्होंने 3 नवंबर 2017 की रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना स्थल पर पुलिस को सुसाइड मिला था। उसकी हैंडराइटिंग की जांच के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। ईशान गौहर अस्सी फीट रोड अशोका गार्डन के केनरा बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे।
आरोपियों का सुसाइड नोट में किया था जिक्र
घटना के रोज पुलिस ने एक पेज का सुसाइड नोट जब्त किया था। इसमें इशान ने पत्नी, सास और ससुर की प्रताडऩा का जिक्र किया था। घटना के 11 माह पूर्व उनकी पत्नी नैना मायके टीलाजमालपुरा में रहने आ गई थी। इशान पत्नी को घर लाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे।
सब्बल से उखाड़ी दान पेटी, मुकुट-छत्र किया चोरी
चूनाभट्टी इलाके की पंचमुखी हनुमान मंदिर में घुसे दो चोर चांदी का मुकुट, छत्र व दानपेटी चोरी कर ले गए। दान पेटी को सब्बल से उखाड़कर ले गए। बदमाशों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। चूनाभट्टी पुलिस के मुताबिक बंसल हॉस्पिटल के पास मुख्य मार्ग के किनारे पंचमुखी हनुमान मंदिर है। मंदिर के पुजारी रजनीश तिवारी ने बताया कि बुधवार रात करीब 10 बजे हर रोज की तरह मंदिर में ताला लगाकर चले गए।
रात करीब 1 बजे दो चोर मंदिर में घुसे और चैनल गेट का ताला तोड़कर हनुमानजी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट व छत्र के साथ ही दानपेटी उखाड़कर ले गए। मां दुर्गा मंदिर चैनल का भी ताला तोड़कर दान पेटी उखाड़ ली। बदमाश मंदिर में करीब दो घंटे तक रुके। रात तीन बजे मंदिर से कीमती सामान समेटने के बाद भाग खड़े हुए।