पत्नी से विवाद कर सोया, सुबह फंदे से लटका मिला


25/12/2018

कैरोल सिंगिग एवं प्रार्थनाएं की

मसीही समाज द्वारा यीशु के आगमन पर कैरोल सिंगिग एवं प्रार्थनाएं की गई ।

परासिया . कोयलांचल में क्रिसमस पर्व पर चर्च को रंग बिरंगी रोशनी विद्युत झालरों से सजाया गया है। प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये है। मसीही समाज द्वारा यीशु के आगमन पर कैरोल सिंगिग एवं प्रार्थनाएं की गई । इएल चर्च, मरियम माता चर्च, टेम्पल आफ क्राइस्ट चर्च परासिया, बड़कुही, इकलेहरा स्थित चर्च को सजाया गया ।
इडीसी चर्च के कोआडिनेटर ब्रायन वार्ड ने बताया कि चर्च में क्रिसमस से संबंधित बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गीत, ड्रामा, नृत्य प्रस्तुत किए गए। पास्टर द्वारा प्रभु का संदेश बताया गया, प्राथनाएं, गीत, मिस्सा पूजन संपन्न किया गया। यीशु के जन्म अवसर पर केक काटा गया तथा सांता क्लाज ने बच्चो को चाकलेट, मिठाई बांटी। इसके पहले क्रिसमस के तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार को क्रिसमस कैरलस हुआ जिसमें महिला. पुरूषों ने वाद्ययंत्र बजाते हुए क्रिसमस गीत गाए तथा प्रत्येक मसीह घरों में जाकर प्रभु यीशु के जन्म उत्सव से संबंधित गीतों और बाइबिल वचनों के माध्यम से संदेश दिया और प्रार्थनाएं की।
25 दिसंबर को चर्च में सुबह साढे नौ बजे अराधना, भक्ति गीत, विशेष प्रार्थना की जाएगी। पास्टर द्वारा क्रिसमस संदेश, प्रभु यीशु के वचनों का वाचन किया जाएगा।

जुन्नारदेव . नगर में प्रभु यीशु के जन्मदिवस की धूम हर ओर मची हुई है। रविवार की शाम को स्थानीय इसाई मसीह समाज ने प्रभु यीशु का संदेश देती विशाल रैली नगर में निकाली थी जो स्थानीय चर्च से प्रारंभ होकर नगर के बंधा रोड, अम्बेडकर चौक, श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक, गांधी चौक होते हुए सम्पूर्ण नगर का भ्रमण कर प्रभु यीशु का संदेश देकर वापस चर्च पहुंची। जहां प्रभु यीशु की प्रार्थना उपरांत रैली का समापन किया गया। इस दौरान इसाई मसीह समाज के बच्चे, जवान और बजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
सोमवार शाम को कैंडिल प्रार्थना का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए इस दौरान विशेष प्रार्थना रेव्ह. सतीष द्वारा संपन्न कराई गई। इस दौरान ज्योति की आराधना की गई वहीं सामाजिक लोगों द्वारा बाइबिल के अहाते बोले गए। रात्रि 10 बजे से युवाओं ने प्रभु यीषु का संदेश देते हुये केरोल गीत गाये गए। वहीं बच्चों द्वारा जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान सेंटा की वेशभूषा में आये बच्चे के साथ सभी ने सेल्फी ली।

अब पाइए अपने शहर (छिंदवाड़ा News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज

NEXT STORY

सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए नए साल से सुविधाएं बढऩे वाली है।

सिविल अस्पताल पांढुर्ना
मरीजों के लिए बढ़ेगी सुविधा
इसीजी मशीन से शुरू होगा उपचार
सोनोग्रॉफी के लिए एक माह और इंतजार

पांढुर्ना. सिविल अस्पताल में मरीजों के लिए नए साल से सुविधाएं बढऩे वाली है। शासन से प्राप्त ईसीजी मशीन मरीजों के उपचार के लिए शुरू की जाएगी। इसी तरह अगले माह गर्भवती महिलाओं के लिए सोनोग्रॉफी मशीन की सुविधा भी मिलने लगेगी।
बीएमओ डॉ. अशोक भगत ने बताया कि डॉ. विनीत श्रीवास्तव एमडी ईसीजी मशीन को संचालित करेंगे। जिससे कमजोर मरीजों को उपचार में मदद मिलेगी। इसकी शुरुआत शीघ्र की जाने वाली है।
इसी तरह अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ भी किया जाएगा। इसके लिए पीएनडीटी का रजिस्ट्रेशन भी हो चुका है। 22 दिसंबर को जिला कलेक्टर द्वारा पीएनडीटी समिति की बैठक ली जाने वाली थी परंतु किसी कारणवश स्थगित हो गई है।
बैठक में सोनोग्रॉफी मशीन के संचालन को लेकर अनुमति प्राप्त होने वाली थी। मशीन के संचालन के लिए सौंसर के रेडियॉलाजिस्ट की हफ्ते में एक दिन के लिए ड्यूटी लगाई जाने वाली है। जिसके बाद सुविधा मिलनी प्रारंभ हो जाएगी।

अब पाइए अपने शहर (छिंदवाड़ा News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज

NEXT STORY

एक्सप्रेस को दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए सुबह 10.15 की जगह शाम छह बजे रवाना किया गया।

छिंदवाड़ा. पातालकोट एक्सप्रेस लगातार दूसरे दिन रूट डायवर्ट होने की वजह से लेट हुई। यह ट्रेन सोमवार को निर्धारित समय सुबह 9.50 की जगह लगभग साढ़े सात घंटे की देरी से शाम 5.30 पांच बजे छिंदवाड़ा पहुंची। ऐसे में एक्सप्रेस को दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए सुबह 10.15 की जगह शाम छह बजे रवाना किया गया। गौरतलब है कि उप्र के हरदोई में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की वजह से कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। पातालकोट एक्सप्रेस भी दिल्ली सराय रोहिल्ला से मथुरा के बीच शनिवार व रविवार को डायवर्ट की गई, जिससे ट्रेन की संचालन प्रभावित हुआ। मंगलवार को एक्सप्रेस से भोपाल, दिल्ली की तरफ जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में कई यात्रियों ने अपने टिकट भी कैंसिल करा दिए। आरक्षण काउंटर से मिली जानकारी के अनुसार कुछ पांच टिकट कैंसिल किए गए।

पेंट्री कार की मांग उठी
पातालकोट एक्सप्रेस से दिल्ली से छिंदवाड़ा तक सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन में पेंट्री कार न होने की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों का कहना था कि इतनी लम्बी दूरी की ट्रेन होने के बावजूद भी पेंट्री कार न होना समझ से परे है।

अब पाइए अपने शहर (छिंदवाड़ा News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज

NEXT STORY

विभाग ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं।

छिंदवाड़ा. कॉलेजों में ऑनलाइन प्रवेश 2018-19 के दौरान एक से अधिक बार हुए शुल्क भुगतान की वापसी जल्द ही विद्यार्थियों को की जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। इस संबंध में विभाग ने सभी कॉलेज प्राचार्यों को निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि ऑनलाइन प्रवेश के समय कई विद्यार्थियों ने एक से अधिक बार ऑनलाइन शुल्क भुगतान कर दिया था। विभाग ने कहा है कि जिन विद्यार्थियों ने एक से अधिक बार शुल्क भुगतान किया है उनकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। इस वेबसाइट के होम पेज पर एक लिंक प्रारंभ किया गया है। जिस पर विद्यार्थी या प्राचार्य यदि क्लिक करते हैं तो विद्यार्थी की प्रवेश आइडी दर्ज करनी होगी। इसके बाद सभी जानकारी दिख जाएगी। यह पता चल जाएगा कि बैंक से संबंधित कॉलेज के खाते में कितनी राशि वापस की गई है। इस जानकारी से प्राचार्य यह पुष्टि कर सकते हैं कि उनके कॉलेज में किस विद्यार्थी की एक से अधिक बार हुए शुल्क भुगतान की राशि उन्हें प्राप्त हुई है। इस आधार पर प्राचार्य विद्यार्थी के आवेदन देने पर तत्काल राशि वापस करें।

शिकायतों का करना होगा निराकरण
उच्च शिक्षा विभाग ने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण समय-समय सीमा में करने को लेकर सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि कॉलेजों में सीएम हेल्पलाइन शिकायत के निराकरण के लिए प्राचार्य को एल-वन, जिले के लीड कॉलेज प्राचार्य को एल-टू एवं अतिरिक्त संचालक को एल-थ्री अधिकारी बनाया गया है। विभाग ने कहा है कि अधिकारी लंबित शिकायतों को समय सीमा में करें। आवश्यकतानुसार संचालनालय शाखा प्रभारी अधिकारियों से भी निराकरण के लिए समन्वय बनाएं।

अब पाइए अपने शहर (छिंदवाड़ा News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज

Measure
Measure