पत्नी से विवाद के बाद पति ने जहर खाकर दी जान

पत्नी से विवाद के बाद पति ने जहर खाकर दी जान

मसलिया : मसलिया थाना क्षेत्र के निपेनिया गांव के कुमार टोला में मंगलवार की शाम पत्नी से विवाद के बाद 23 वर्षीय बबलू हांसदा ने घर में ही जहर खाकर जा ने दी।

मसलिया : मसलिया थाना क्षेत्र के निपेनिया गांव के कुमार टोला में मंगलवार की शाम पत्नी से विवाद के बाद 23 वर्षीय बबलू हांसदा ने घर में ही जहर खाकर जा ने दी। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सुपुर्द कर दिया।

बताया जाता है कि कुण्डहित थाना क्षेत्र के बाबूपुर मौजा के करला टोला के रहनेवाले बबलू ने एक साल पहले बसमति मरांडी के साथ प्रेमविवाह किया था। तब से ससुराल में घर जमाई के रूप में रह रहा था। मंगलवार को पत्नी के साथ धान काटने के लिए खेत की ओर गया था। वहां पर किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। पत्नी के व्यवहार से आहत बबलू ने जहर खाकर जान दे दी। चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने घर से शव कब्जे में लिया। थाना प्रभारी कमल ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Posted By: Jagran

Measure
Measure