पत्नी से तंग आकर एक बच्चे के पिता ने की आत्महत्या


22/02/2019

पत्नी से तंग आकर एक बच्चे के पिता ने की आत्महत्या

मोगा (आजाद): जिला फिरोजपुर के गांव ममदोट हाल जीरा रोड मोगा निवासी एक बच्चे के पिता की ओर से पत्नी से तंग आकर वृक्ष से लटककर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। आत्महत्या की घटना का पता लगने पर थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर जगतार सिंह, सहायक थानेदार परमजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तथा जांच के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस संबंध में मृतक के पिता अनोख पुत्र जोगिन्द्रपाल निवासी ममदोट के बयानों पर उसकी बहू आशू निवासी जीरा रोड मोगा के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अनोख ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उसके बेटे करन का विवाह करीब पांच साल पहले आशू निवासी जीरा रोड मोगा के साथ हुआ था, जिनके एक अढ़ाई साल का बेटा भी है। उसने कहा कि मेरा बेटा मेहनत-मजदूरी का काम करता था। मेरी बहू मेरे बेटे को अक्सर ही अपने मायके घर मोगा जाकर काम करने के लिए कहती थी, लेकिन मेरा बेटा वहां जाने के लिए तैयार नहीं था। जिस कारण मेरे बेटे तथा उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा रहता था। करीब पांच महीने पहले मेरी बहू मेरे बेटे को मोगा ले आई तथा किराए के मकान में रहने लग पड़े। मेरे लड़के करन ने हमें कई बार बताया कि उसकी पत्नी आशू ने अपने भाईयों के साथ मिलकर मुझे कई बार मारपीट की। जिस कारण मैं मानसिक तौर पर परेशान रहता हूं।

उसने कहा कि मेरे बेटे करन ने गत 21 फरवरी की रात को अपने घर से थोड़ी दूर अपने गले में फंदा डालकर वृक्ष से लटककर अपनी पत्नी तथा अन्य से तंग आकर आत्महत्या कर ली। उसने कहा कि मेरे बेटे करन की मौत के लिए उसकी पत्नी पूरी तरह से जिम्मेवार है तथा उसने इससे तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार परमजीत सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कथित आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है तथा मृतक की लाश को सिविल अस्पताल मोगा से पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले किया जाएगा।

पारिवारिक मैंबरों की उच्च स्तरीय जांच की मांग
इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत करते मृतक के पिता अनोख सिंह, माता अनीता, भाई अनमोल, चाची प्रवीण, ताया मुलखराज, मौसी वीना, भाई सोनिया तथा उनके साथ ममदोट तथा मोगा से आई महिलाएं तथा कुछ जिम्मेवार व्यक्तियों ने जिला पुलिस अधीक्षक मोगा से मांग की कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए तथा मेरे बेटे की मौत के लिए जिम्मेवार उसकी पत्नी को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने यह भी लगाया कि यह भी जांच की जाए कि मेरे बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी के अलावा हर कौन जिम्मेवार हैं तथा उनके खिलाफ भी बनती कार्रवाई की जाए।

डेढ़ किलो अफीम सहित 2 काबू

NEXT STORY
Measure
Measure