पत्नी से कलह के चलते पति ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
पत्नी से कलह के चलते पति ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान
जागरण संवाददाता, कैथल : कसान गांव में छह महीने से पत्नी से कलह चलते एक व्यक्ति फांसी पर झूल गया। युवक की शादी जून 2017 को ही हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पत्नी, ससुर व तीन अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पत्नी करीब छह महीने से अपने मायके में रह रही है।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के छोटे भाई जग¨मद्र ने बताया कि उसके बड़े भाई कुलबीर की पत्नी व ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही परेशान कर रहे थे। लगातार धमकियां दी जा रही थीं। इस कारण वह मानसिक रूप से परेशान था। बार-बार परेशान करने के कारण उसने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का दौरा किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पत्नी रूबी, ससुर सुरेश, चाचा व दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वर्जन
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।
भागीरथ, जांच अधिकारी
Posted By: Jagran