पत्नी से झगड़े के बाद पति सात साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया, दोनों की मौत

पत्नी से झगड़े के बाद पति सात साल के बेटे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया, दोनों की मौत

पहली पत्नी से पैदा दो बेटों को लेकर मृतक देवराज से अक्सर झगड़ा करती थी दूसरी पत्नी, आठ माह पहले हुई थी दूसरी शादी

ख़बर न्यूज़ डेस्क, Updated: 9 सितम्बर, 2017 5:12 AM

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में गृह कलह के चलते एक व्यक्ति ने शुक्रवार को अपने सात वर्षीय बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.

पुलिस ने बताया कि खलीलाबाद गांव निवासी देवराज (40) की पहली पत्नी की मौत तीन साल पहले हो गई थी. लगभग आठ माह पहले देवराज ने दूसरी शादी कर ली थी. पहली पत्नी से पैदा दो बेटों को लेकर देवराज का अक्सर अपनी दूसरी पत्नी से झगड़ा होता था. बीती रात भी दोनों में बच्चों को लेकर झगड़ा हुआ.

यह भी पढ़ें : यूपी : परिवारवालों ने शराब पीने से डांटा तो तीन दोस्तों ने ट्रेन की पटरी पर लेटकर दी जान

देवराज अपने छोटे बेटे दिव्यांशु को लेकर रोही रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूद गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.
(इनपुट भाषा से)
Measure
Measure