पत्नी से झगड़े के बाद खुद को पेट्रोल डाल कर फूंका

पत्नी से झगड़े के बाद खुद को पेट्रोल डाल कर फूंका

जागरण संवाददाता, उन्नाव : ससुराल में पत्नी से किसी बात को लेकर हुए झगड़े में युवक ने खुद प

जागरण संवाददाता, उन्नाव : ससुराल में पत्नी से किसी बात को लेकर हुए झगड़े में युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। सीएचसी से गंभीर हालात में उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की पुष्टि होते ही पत्नी अपनी मासूम बच्ची को लेकर अस्पताल से चली गई। सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मुजफ्फरनगर जिला के थाना नया मंडी के मेगाखेड़ी गांव निवासी सनय ¨सह ने (22) वर्षीय बेटे राहुल रैदास की शादी आसीवन थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी स्व. शिवबालक की बेटी अंकिता से की थी। शादी के कुछ साल बाद राहुल पत्नी अंकिता और अपनी मासूम बेटी को लेकर कमाने लुधियाना चला गया। एक सप्ताह पहले वह पत्नी और बच्ची के साथ ससुराल पहुंचा। पत्नी अंकिता यहां से अपने मामा श्रवण निवासी लखनऊ के हसियामऊ गांव घर चली गई। राहुल रविवार को ही उसे लेकर ससुराल स्थित घर आया। रविवार सुबह उसका किसी बात को लेकर पत्नी अंकिता से झगड़ा हो गया। आवेश में राहुल ने कमरे में जाकर खुद पर पेट्रेाल डाल आग लगा ली। परिजनों ने आग पर काबू पा उसे सीएचसी मियागंज पहुंचाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान देर रात राहुल की सांसें टूट गईं। डाक्टर के मृत घोषित करने पर पत्नी अंकिता अपनी बेटी को लेकर अस्पताल से चली गई।

Posted By: Jagran

Measure
Measure