पत्नी से दुखी होकर पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या - husband suicide by hanging with wife
https://www.punjabkesari.in/chandigarh/news/husband-suicide-by-hanging-with-wife-829491
पत्नी से दुखी होकर पति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
पंचकूला (चंदन): पंचकूला में एक व्यक्ति ने पत्नी से दुखी होकर फंदा लगा जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार मृतक विक्रम के पिता लेखराज ममता इन्क्लेव ढकौली, जीरकपुर निवासी ने चंडीमंदिर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि मृतक विक्रम की पत्नी उसे परेशान करती थी।
जिस कारण बेटे विक्रम ने फंदा लगा जीवन लीला समाप्त कर ली। लेखराज ने बताया कि बेटे विक्रम (40) की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी। शादी के एक साल बाद बेटा पत्नी के साथ किराए के मकान सैक्टर-25 पंचकूलामें रहने लगा और उसकी पत्नी प्राइवेट स्कूल में नौकरी करती है। बेटा विक्रम घर पर ही रहता था।
पती-पत्नी में होती थी लड़ाई
लेखराज ने बताया कि कुछ दिन पहले बेटा घर आया और बताया कि पत्नी लड़ाई-झगड़ा करती है और झूठे केस में फंसाने कि धमकी देती है और मैं अपनी जिन्दगी से तंग आ चुका हूं। इसके बाद बेटे को समझाया और उसे घर छोड़कर आया। जिसके कुछ देर बाद बेटे को उसकी पत्नी बेहोशी कि हालत में घर छोड़कर चली गई। विक्रम को उसी समय जीरकपुर एक प्राइवेट अस्पताल ले गए।
जहां से डॉक्टर ने बेेटे को सैक्टर-32 चंडीगढ़ रैफर कर दिया। जब डॉक्टर से विक्रम के बारे में पूछा कि कोई जहरीली वस्तु तो नहीं खाई है तो उसी समय बेटे की पत्नी ने बताया कि विक्रम ने घर में फंदा लगा लिया था। वहीं इलाज के दौरान विक्रम की मौत हो गई। चंडीमंदिर थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Fake निकली क्रिकेटर हरमनप्रीत की डिग्री, जा सकता है DSP का पद
NEXT STORY