पत्नी पर जानलेवा हमला कर फंदे से झूला पति, सुसाइड नोट में लिखा-‘ एक साथ करना अंतिम संस्कार’– News18 हिंदी
पत्नी पर जानलेवा हमला कर फंदे से झूला पति, सुसाइड नोट में लिखा-‘ एक साथ करना अंतिम संस्कार’
सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी-पत्नी का ‘दाह संस्कार’ एक साथ किया जाए.
सांकेतिक तस्वीर.
Updated: January 14, 2019, 11:05 AM IST
आत्महत्या से पूर्व पत्नी पर किए हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को पीजीआई रेफर किया है, जबकि, पुलिस ने पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज नाहन भेजा है.
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के ज्वालामुखी निवासी 38 वर्षीय राकेश कुमार ने फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली है. फंदे से लटकने से पहले मृतक ने अपनी पत्नी मनजीत कौर पर रॉड से हमला किया.
इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद पति स्वयं फंदे पर झूल गया. प्राथमिक छानबीन में पुलिस को घटनास्थल से रॉड भी बरामद हुई है. साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला. सुसाइड नोट में लिखा है कि पत्नी-पत्नी का ‘दाह संस्कार’ एक साथ किया जाए.
पुलिस के अनुसार, राकेश कुमार करीब चार पांच साल पहले कालाअंब आया था. यहां पर मृतक ने विधवा मनजीत से शादी रचाई थी. महिला के पहले पति से भी एक बेटा है. जबकि, मृतक का अपना भी एक बेटा है.
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पति व पत्नी में अनबन रहती थी. शनिवार को यही अनबन ने सनसनीखेज वारदात का रूप ले लिया. उधर, मामले की पुष्टि एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने की है.
उन्होंने बताया कि महिला की हालत स्थिर है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज भेजा है. छानबीन के दौरान घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस मामले में गंभीरता से तफ्तीश में जुटी है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल के 6 जिलों में बर्फबारी के बाद 3 हाईवे समेत सैंकड़ों सड़कें बंद
पत्नी पर जानलेवा हमला कर फंदे से झूला पति, सुसाइड नोट में लिखा-‘ एक साथ करना अंतिम संस्कार’
हिमाचल की सुर्खियां: भारी बर्फबारी और वीरभद्र-सुक्खू में जुबानी जंग तेज
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता केशव नायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यकाल को बताया निराशाजनक
PHOTOS: धर्मशाला में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए- आज के रेट्स
शिमला जिले के युवक सन्नी ने सिर्फ 15 हजार की लागत से बनाया इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर
कोटरोपी-खजरी मार्ग बदहाल, दो बार हादसे का शिकार होते-होते बची HRTC बस
Updated: January 14, 2019, 5:08 PM IST
लोक निर्माण विभाग पधर उपमंडल के अधीन कोटरोपी-चुक्कू-खजरी मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. मार्ग में पीएमजीएसवाई के अधीन लगभग पौने 6 करोड़ की लागत से सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य चला हुआ है, जिसके लिए जगह जगह पर कटिंग के साथ साथ डंगे का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन सड़क में की गई कटिंग जरा सी बारिश में दलदल बन रही है.
आलम इस तरह है कि हर रोज निगम की बस सहित अन्य छोटे बड़े वाहन दलदल में फंस रहे हैं, जिससे जहां वाहनों के कलपुर्जों का नुकसान हो रहा है. वहीं, निगम की बस दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची थी. यहां निगम का बस चालक होशियारी नहीं बरतता तो बस एक रिहायसी मकान को भी चपेट में ले लिए, जिससे बड़ा नुकसान होने का अंदेशा था. बस का अगला टायर सड़क से बाहर निकल गया था.
वहीं, रविवार को फिर से देवधार के पास स्किड होने से बाल-बाल हादसा टला. निगम की बस चुक्कू के पास भूस्खलन होने से जाम में फंसी रही. बाद में जेसीबी लगा कर सड़क को बहाल करने बाद बस को निकाला तो बस देवधार के पास स्किड हो गई. यहां खुला और चौड़ा मोड़ होने के बावजूद बस का अगला हिस्सा सड़क से बाहर हो गया. जेसीबी मशीन लगाकर बस को निकाला गया. इससे पहले, एक ट्रक भी यहां दुर्घटना का शिकार होते-होते बचा था.
दोपहिया वाहन सड़क की इस दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. मार्ग में नागणी के पास लुणी खड्ड पुल के समीप सड़क की कटिंग करने बाद नाली की निकासी न होने से सड़क पूरी तरह तालाब बनी हुई है. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस बारे कोई सुध न लेने पर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. ग्रामीणों का कहना है कि पीएमजीएसवाई के तहत यह इतना बड़ा कार्य चला है, लेकिन यातायात में कोई अव्यवस्था पैदा न हो यह देखना लोक निर्माण विभाग का काम है. जबकि यहां पर विभागीय जेई और अन्य अधिकारी कभी भी स्पॉट विजिट नहीं करते.
ठेकेदार के कार्य की जांच को लेकर भी बेलदार तैनात किए गए हैं. ठेकेदार के मजदूर अपनी मनमानी करते हुए कार्य कर रहे हैं. जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. एक सप्ताह से साफ मौसम में भी निगम की बस यहां लगातार फंसती आ रही है, जबकि दो बार हादसा होते होते टला है. मार्ग की दुर्दशा इस कद्र है कि यहां पैदल चलना भी ग्रामीणों को मुश्किल हो रहा है. एक दो दिनों में स्कूल खुलने वाले हैं. आलम यही रहा तो स्कूली विद्यार्थियों को पैदल सफर कर स्कूल पहुंचना पड़ेगा.
ग्रामीणों में रमेश चंद, नरेश कुमार, बुद्धि सिंह, प्यार चंद, कृष्ण कुमार, हरि सिंह, श्याम चंद, राजकुमार, रंगीलू राम और गुरदेव सहित अन्यों ने कहा कि विभागीय अधिकारियों को इस बारे में अवगत करवाने के बाद भी कोई सुध नहीं ली जा रही है. कोटरोपी खजरी सड़क पर कटिंग का कार्य चला हुआ है.
ये बोले अधिकारी
चमन चंदेल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सब डिवीजन पधर का कहना है कि सड़क की कम चौड़ाई होने के चलते वाहनों को पास देने में दिक्कत होती थी. ताजा कटिंग होने के चलते और बारिश के दिन सड़क से बाहर पास देती बार गाड़ी फंस जाती है. लोक निर्माण विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है. जितेंद्र गुप्ता, अधिशाषी अभियंता मंडी का कहना है कि बार-बार वाहन फंसने का मामला मेरे ध्यानार्थ नहीं लाया गया था. ऐसी बात है तो मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जाएगा. फील्ड स्टाफ सहित एसडीओ को साइट विजिट रेगुलर करने के आदेश दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : VIDEO: हिट एंड रन: ऊना में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, 7 नाबालिगों समेत 9 घायल
VIDEO: हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप राठौर का Exclusive इंटरव्यू
PHOTOS: मनाली में आधा फीट बर्फबारी, रूह खुश करने वाली 10 तस्वीरें…
चाय की दुकान से चिट्टा और चरस बरामद, आरोपी दुकानदार गिरफ्तार
VIDEO: यहां लोहड़ी उत्सव पर पंजाबी गायक शेरी मान ने लोगों को यूं नचाया