पत्नी पर चढ़ा प्यार का जुनून, पति को मार शव पंखे से लटकाकर लगी रोने, फिर हुआ ये…
पत्नी पर चढ़ा प्यार का जुनून, पति को मार शव पंखे से लटकाकर लगी रोने, फिर हुआ ये...
शामली (यूपी): पत्नी पर प्यार का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने घातक कदम उठा लिया. रास्ते से हटाने के लिए उसने पति का प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाया. मौत आत्महत्या लगे, इसके लिए उसने शव को घर के पंखे से लटका दिया. पुलिस ने मामले में प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है, लेकिन शख्स की पत्नी अब तक फरार है.
प्यार, इकरार, फिर बने संबंध, प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका तो भाग गया प्रेमी, पुलिस ने ऐसे कराया मिलन
मामला यूपी के शामली जिले का है. धर्मवीर सिंह नाम के शख्स की हत्या कर दी गई थी. बताते हैं कि धर्मवीर की पत्नी के किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध हो गए. इसका वह विरोध करता था. पत्नी ने उसे रास्ते से हटाने का सोच लिया. उसने प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई और पति की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना को आत्महत्या दर्शाने के लिए पत्नी के प्रेमी के संग मिल पति का शव घर के पंखे पर लटका दिया. इसके बाद खुद भी रोने लगी, लेकिन शक होने पर वह फरार हो गई.
यूपी: 16 वर्षीय गैंगरेप पीड़िता न्याय के लिए पहुंची थाने, पुलिस ने भी किया रेप
पुलिस ने बताया कि अपनी प्रेमिका के पति की कथित तौर पर हत्या के मामले में शामिल शख्स को गिरफ्तार किया गया है. प्रदीप को सोमवार को गढ़ी पुख्ता के मालांडी गांव से गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने बताया कि धर्मवीर सिंह की इस साल जून में कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी प्रदीप ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. इसके बाद इन दोनों ने शव को छत के पंखे से लटका दिया ताकि यह आत्महत्या जैसा प्रतीत हो. अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी के अनुसार सिंह ने प्रदीप और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंध का विरोध किया था जिसके बाद उन दोनों ने कथित तौर पर यह अपराध किया. महिला अब भी फरार है.
Published Date: December 18, 2018 8:13 PM IST