पत्‍नी ने शराब पिलाकर काट दिया पति का गला और पहुंच गई कोतवाली, मामला जानकर पुलिस भी रह गई दंग


13/12/2018

Video: पत्‍नी ने शराब पिलाकर काट दिया पति का गला और पहुंच गई कोतवाली, मामला जानकर पुलिस भी रह गई दंग

sharad asthana | Publish: Dec, 13 2018 09:39:58 AM (IST) | Updated: Dec, 13 2018 09:39:59 AM (IST) Greater Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh, India

ग्रेटर नोएडा के बिसरख कोतवाली क्षेत्र के शाहबेरी गांव में मिला था पुरुष का सिर कटा शव

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के शाहबेरी गांव में 9 दिसंबर को एक व्‍यक्ति का सिर कटा शव मिला था। पुलिस ने उसकी पहचान कर मामले का हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, उसकी शख्‍स कह हत्‍या में पत्‍नी का ही हाथ था और इसके बाद वह थाने भी पहुंची थी। पत्‍नी ने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: महिला थाने में व्‍यक्ति घुटनों पर बैठा और बोला- चॉकलेट खाओ और मान जाओ, मामला जानकर पुलिसकर्मियों की छूटी हंसी

पति से बहुत गुस्‍सा थी रजनी

पुलिस ने शव की पहचान भूप सिंह जिला छतरपुर, मध्यप्रदेश के रूप में की थी। इस मामले में भूप सिंह की पत्नी रजनी और उसके प्रेमी अनिरुद्ध उर्फ लल्लू को पकड़ा है। आरोप है कि दोनों ने मिलकर भूप सिंह को मौत के घाट उतार दिया। रजनी अपने पति से इतना गुस्‍सा थी कि उसने भूप सिंह का सिर धड़ से अलग कर दिया था। एसपी देहात विनीत जयसवाल ने बताया कि 9 दिसंबर को वृंदावन गार्डन शाहबेरी में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था। उसका सिर धड़ से अलग था। उसकी शिनाख्त भूप सिंह के रूप में हुई। उसके भाई धनीराम ने पुलिस को जानकारी दी थी कि 6 माह पहले भूप सिंह की पत्नी रजनी को झांसी में अनिरुद्ध उर्फ लल्लू से प्‍यार हो गया था। वह अपने प्रेमी के साथ भागकर शाहबेरी ग्रेनो वेस्ट आ गई और प्रेमी के साथ रहने लगी। कुछ दिन बाद ही भूप सिंह रजनी काे खोजते हुए शाहबेरी आ गया। वह पत्नी को लेकर अलग किराये के मकान में रहने लगा।

यह भी पढ़ें: पुलिस पर लगा इस बड़े गोतस्‍कर से एक करोड़ रुपये लेने का आरोप- देखें वीडियो

पति पर लगाया मारने-पीटने का आरोप

अनिरुद्ध भी झुग्गियों में रह रहा था। इस बीच उसका रजनी से मिलना-जुलना जारी रहा। रजनी का कहना है कि उसका पति उसे मारता-पीटता था। इस वजह से उसने उसे रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी के साथ योजना बनाई। इसके बाद उन्होंने उसको शराब पिलाई। बाद में उसने पति का सिर धड़ से अलग कर दिया और शव झाड़ियों में फेंक दिया। हत्‍या करने के पांच दिन बाद वह कोतवाली पहुंची थी और पुलिस को पति के गायब होने की जानकारी दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें: Exclusive- बुलंदशहर हिंसा: आरोपी फौजी के वकील ने बताई मामले की पूरी सच्‍चाई, पलट सकता है केस

अब पाइए अपने शहर ( Greater Noida News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज

Measure
Measure