पत्नी ने शराब छोड़ने के लिए कहा तो पति ने लगाई फांसी


18/12/2018

पत्नी ने शराब छोड़ने के लिए कहा तो पति ने लगाई फांसी

Sagar News - देवरीकलां| महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम राय खेड़ा में उर्मिला पति राकेश विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।...

Dainik Bhaskar

Dec 18, 2018, 04:22 AM IST
देवरीकलां| महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम राय खेड़ा में उर्मिला पति राकेश विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पति 2 दिन से लगातार शराब पी रहे थे तो प|ी ने शराब छोड़ने को कहा मगर वो छोड़ नहीं रहे थे।

शाम को 7 बजे वह सो गए थे और 8 बजे बच्चे और प|ी सो गई जब रात 11बजे के लगभग प|ी ने देखा कि पति नहीं है तो वह चारों तरफ ढूंढने लगी ढूंढने पर दहला के बाजू में कमरे की न्यारी से फांसी के फंदे पर लटक रहे थे । प|ी ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी । पुलिस ने मार्ग क्रमांक 38 धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।

Recommended

Measure
Measure