पत्नी ने सहेलियों के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 15 घंटे तक घर में छुपाए रखा शव, फिर किया ये हाल


01/07/2019
https://hindi.oneindia.com/news/madhya-pradesh/wife-arreted-in-saf-jawan-husband-murder-case-jabalpur-513758.html

पत्नी ने सहेलियों के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, 15 घंटे तक घर में छुपाए रखा शव, फिर किया ये हाल

Madhya Pradesh
oi-Vishwanath Saini

जलबपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में दो दिन पहले जंगल में मिली एसएएफ जवान के शव के मामले में पुलिस ने जो खुलासा किया है वो बेहद ही चौकाने वाला है। जवान की हत्या किसी औऱ ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने ही अपनी सहेलियों के साथ मिलकर की थी। इतना ही नहीं उसने 15 घंटे तक शव को घर में छुपाकर रखा। इसके बाद हत्या में शामिल सहेलियों के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया।

VIDEO : 2 साल पहले मरे बेटे की आत्मा लेने अस्पताल पहुंचे परिजन, पूजा के बाद दावा-'साथ ले जा रहे हैं आत्मा'

जबलपुर एसपी अमित सिंह ने बताया कि छठवीं बटालियन के जवान राकेश की हत्या उसकी पत्नी ने शराबखोरी और चरित्र पर संदेह और मारपीट से तंग आकर की थी। जवान की पत्नी ने नाबालिग सहेली और चचेरी बहन के साथ मिलकर चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। मामले में पत्नी दुर्गा बेन, मां सुकरानी, 22 वर्षीय काजल और पड़ोस में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी आरोपी को पकड़ा गया है।

मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से

हत्याकांड के बाद शव ले जाते समय आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गए थे। पत्नी और जवान के मोबाइल से भी गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मदद मिली। रांझी से ईडीके के बीच में कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में दुर्गा पति की लाश को ले जाते हुए दिखी। इसके बाद पूरी तस्वीर साफ हो गयी। जिसके बाद रविवार रात में ही पुलिस ने पत्नी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

5 हत्याओं के बाद पूरा परिवार सलाखों के पीछे, घर में भूख-प्यास से तड़पते 'सुल्तान' को पुलिस ने अपनाया

जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Wife Arreted in SAF Jawan Husband Murder case Jabalpur
Story first published: Monday, July 1, 2019, 18:06 [IST]
Other articles published on Jul 1, 2019

Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए
पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.

Measure
Measure