पत्नी ने पति को खिलाई हलीम-बिरयानी,पति ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम
पत्नी ने पति को खिलाई हलीम-बिरयानी,पति ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम
Jai Prakash | Publish: Jan, 20 2019 06:34:09 PM (IST) | Updated: Jan, 20 2019 06:34:10 PM (IST) Moradabad, Moradabad, Uttar Pradesh, India
हत्या की वजह पत्नी के किसी और युवक से सम्बंध बताए जा रहे हैं।
मुरादाबाद: जनपद के ठाकुरद्वारा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला पर अपने पति को जहर देकर मारने का आरोप लगा है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी पत्नी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वजह पत्नी के किसी और युवक से सम्बंध बताए जा रहे हैं। जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया।
VIDEO:इनकम टैक्स के रडार पर शहर के 20 और डॉक्टर, मचा हड़कम्प
एक साल पहले हुई थी शादी
ठाकुरद्वारा कस्बे निवासी साबिर की शादी एक साल पहले मेहताब के साथ हुई थी। ससुराल में आये दिन झगड़े से आजिज आकर साबिर पत्नी मेहताब के साथ किराए पर कमरा लेकर अलग रह रहा था। परिजनों का आरोप है कि शनिवार को साबिर घर पर हलीम लेकर गया था, जब वह किसी काम से बाहर गया तो मेहताब ने कोई जहरीला पदार्थ उसमें मिला दिया। जब साबिर ने उसे खाया तो उसकी हालत बिगड़ गई। जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।
राहुल गांधी की रैली से पहले ही इस शहर में कांग्रेसियों में मचा घमासान
अवैध सम्बन्धों का आरोप
यही नहीं परिजनों ने मृतक की पत्नी पर किसी और युवक से सम्बंध का भी आरोप लगाया था। शायद जिसका पता साबिर को चल गया था। इसीलिए साजिश के तहत साबिर की जहर देकर हत्या कर दी गयी।
दो गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी मेहताब और उसके भाई रईस को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Moradabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज