पत्नी ने प्रेमी संग रची अपने ही पति की हत्या की साजिश - Pratham Tehelka

पत्नी ने प्रेमी संग रची अपने ही पति की हत्या की साजिश

webadmin January 9, 2018 crime, Haryana, Videos Leave a comment 166 Views

एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को नहर में फेंक दिया। गीता कलोनी निवासी एक महिला जोकि अपने दो बच्चों और पति के साथ रहती थी उसका किसी अन्य युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था,जब इस बात का पता उसके पति को चला तो उसने उसे समझाया लेकिन गुस्से में आकर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की मौत की साजिश कर डाली और उसे मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो अपने पति को खूब शराब पिलाई और जब वो नशे में धुत हो गया तो उसे ले जाकर भाखड़ा नहर में धकेल दिया। इस पूरी घटना के बारे में मृतक के बच्चों ने जाकर अपने चाचा को बताया। जिसके बाद घर में मातम का माहौल बन गया। हत्या की शिकायत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवती और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया और गहनता से पूछताछ की , जिसमे दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया। दोनों आरोपियों पर हत्या और शव को ठिकाने लगाने के तहत मामला दर्ज कर टोहाना न्यायलय में पेश किया गया, जहाँ से महिला आरोपी को जेल भेज दिया गया और दूसरे आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। मृतक का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस शव की तलाश में जुटी है।

Share on:
WhatsApp
Measure
Measure