पत्‍‌नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या

पत्‍‌नी ने प्रेमी संग मिलकर करवाई थी पति की हत्या

जागरण संवाद केंद्र, राई : गांव प्याऊ मनियारी में घर के अंदर सो रहे युवक की तेजधार हथियार से हत्या करने के मामले का कुंडली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्‍‌नी सहित पांच आरोपियों को काबू किया है। मृतक की पत्‍‌नी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर पति को मौत के घाट उतरवाया था। पुलिस ने पांचों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस प्रवक्ता रमेश चंद्र ने बताया कि 31 जुलाई को दिल्ली के गाव भौरगढ़ निवासी प्रवीण ने थाना कुंडली में शिकायत दी थी कि उसका भाई नवीन गाव प्याऊ मनियारी में रहता था। नवीन नशे का आदी था। इसके चलते नवीन की पत्‍‌नी सुमित्रा उर्फ गुड़िया ने अपने मायके वालों की मदद से नवीन को करीब एक वर्ष पहले नरेला स्थित नई किरण नामक नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल करवाया था और घटना से एक दिन पूर्व ही नवीन अपने घर प्याऊ मनियारी आया था। इसके अगले दिन उसका शव बरामद हुआ। उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार के निशान थे। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया था।

जांच के दौरान पुलिस को मामले में मृतक नवीन की पत्‍‌नी सुमित्रा पर शक हुआ। जांच टीम ने जब उसे साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ की तो उसने जो खुलासा किया, वह चौकाने वाला था। सुमित्रा ने बताया कि उसके पति के नशे का आदी होने के कारण उसके संबंध गाव प्याऊ मनियारी में सरस्वती केबल के नाम केबल चलाने वाले मूलरूप से गाव बुटाना निवासी अमित के साथ हो गए। इसके बाद उन्होंने नवीन को नशा मुक्ति केंद्र में भेज दिया। एक वर्ष के अंतराल के बाद उन्होंने नवीन की हत्या की योजना बना ली।

एक दिन पहले मायके चली गई सुमित्रा

नवीन को नशा मुक्ति केंद्र से वापस घर लाया गया। इसके बाद सुमित्रा अपनी बेटी को लेकर अपने मायके चली गई, ताकि कोई उस पर संदेह न करे।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

साजिश के अनुसार अमित ने घटना को अंजाम देने के लिए मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गाव अलीपुर खेड़ा निवासी धर्मबीर उर्फ लाला पुत्र हरिओम, झज्जार के गाव बुपनिया निवासी अनिल कुमार उर्फ लंबू पुत्र राजपाल व गाव बालौर निवासी योगेश पुत्र कृष्ण गोपाल को तैयार कर लिया। ये सभी फिलहाल प्याऊ मनियारी में अमित के साथ केबल का कार्य करते थे। घटना की रात वे नवीन के मकान में घुसे और पहले कपडे़ से उसका मुंह दबाकर व फिर गर्दन पर चाकू मारकर नवीन की हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में सुमित्रा उर्फ गुड़िया को पहले गिरफ्तार किया। बाद में पुलिस ने चारों आरोपियों को भी काबू कर लिया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

Measure
Measure