पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी संतलाल की हत्या
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी संतलाल की हत्या
संसू, बछरावां (रायबरेली) : एक और परिवार अवैध संबंधों की भेंट चढ़ गया। सात जन्म साथ निभाने का वादा करने वाली पत्नी ही दगा कर गई। उसने प्रेमी को घर बुलाकर पति की हत्या करा दी। मंगलवार को पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का राजफाश किया। साथ ही महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत चक मजरे इसिया गांव में 28 सितंबर की रात संतलाल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। संतलाल की मां श्रीदेवी ने उसी अपनी बहू शिवकुमारी पर हत्या का शक जताया था। हालांकि, तब पुलिस ने न तो मुकदमा लिखा था और न ही इन आरोपों को गंभीरता से लिया था। रविवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाने पहुंची। उसमें जब ये बताया गया कि संतलाल की गला दबाकर हत्या की गई तो पुलिस हक्का-बक्का रह गई। आनन-फानन में शिव दुलारी को हिरासत में ले लिया गया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो सच्चाई सामने आ गई। शिव दुलारी ने बताया कि उसके गांव के ही सुरेश पुत्र पूर्णमासी से अवैध संबंध थे। ये बात संतलाल को पता चली तो उसने उसे रोकना-टोकना शुरू कर दिया। यही बात उसे बुरी लगी। उसने 28 सितंबर की रात सुरेश को घर बुला लिया। जब घर के सभी लोग सो गए तो शिव दुलारी और सुरेश ने मिलकर संतलाल की गला दबाकर हत्या कर दी। प्रभारी निरीक्षक इश्तियाक वारसी ने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण के बाद इन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
Posted By: Jagran