पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या - hindnewstv- हिंद न्यूज टीवी
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या
Share This:
एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है
बता दें घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के छानी ग्रांम की है। इस गाँव के रहने वाले मिथुन का अपनी पत्नी ज्योति से विवाद चल रहा था। मिथुन की पत्नी 15 दिन पहले ही मायके से घर आई थी। उसी दिन शाम को मिथुन की पत्नी ज्योति का प्रेमी उसके घर आया और इसी बात को लेकर मिथुन और पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा बढता देख पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति मिथुन की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या के तुरंत बाद ही महिला का प्रेमी साथियों के साथ फरार हो गया।
इसके बारे में घरवालों को सुबह पता चला जब और उन्होने मिथुन को मृत अवस्था में देखा। जिसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति