पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर खेला खूनी खेल, ली पति की जान

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर खेला खूनी खेल, ली पति की जान

जबलपुर : माढ़ोताल क्षेत्र के पड़वार कला निवासी 38 वर्षीय रमाशंकर चढ़ार की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। हत्या रमाशंकर की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी अमित सिंह ने बताया कि पड़वार कला निवासी रमाशंकर चढ़ार के बेटे आशीष ने 30 सितंबर को सूचना दी कि वह अपने पिता को उठाने उनके कमरे में गया, तो देखा कि पिता रमाशंकर बिस्तर पर मृत पड़े हुए हैं। जिनके गले में खरौंच और छिलने के निशान हैं। शव को पीएम के लिए भिजवाया गया। पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने की बात का उल्लेख किया गया।

आरोपी सुरेन्द्र तिवारी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके सुमन चढ़ार से अवैध संबंध हैं। सुमन के पति रमाशंकर को उसके और सुमन के संबंध के बारे में जानकारी मिल गई थी। सुमन के मजदूरी के रुपए उसका पति रमाशंकर छींन लेता था और उसे प्रताड़ित कर मारपीट करने लगा था। इस बात से सुमन परेशान थी। सुमन और उसने योजना बनाई। इसके बाद रात को जब रमाशंकर सो गया, तो वह दोनों उसके कमरे में गए और सुमन ने रमाशंकर को पकड़ा, जबकि उसने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती

NEXT STORY
Measure
Measure