पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर भाड़े के बदमाशों से करायी थी पति की हत्या – नया लुक
http://www.nayalook.com/%E0%A4%AA%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%AE%E0%A5%80-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%97-%E0%A4%AE%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A4%95%E0%A4%B0/
पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर भाड़े के बदमाशों से करायी थी पति की हत्या
हत्याकांड का राजफाश, कातिल पत्नी सेमत तीन हत्यारोपित गिरफ्तार
बंथरा क्षेत्र के अमावा जंगल में हुई घटना का मामला
ए.अहमद सौदागर
लखनऊ। बंथरा क्षेत्र के अमावा जंगल में तीन फरवरी 2018 को जिस 26 वर्षीय वीरु रावत का हत्या कर फेंका गया शव मिला था, उसका कत्ल उसी की पत्नी उन्नाव जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित लालपुर गांव निवासी सीमा ने पारा क्षेत्र के मुन्नू खेड़ा गांव निवासी अभिताब उर्फ अन्ताव के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों से कराई थी। सनसनीखेज वारदात का राजफाश कर एसओ बंथरा बलवन्त शाही की टीम ने हत्यारन पत्नी सीमा, पारा के मुन्ना खेड़ा निवासी अजय रावत व उपरोक्त निवासी दुर्गेश रावत को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस को इनकी निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल, एक छूरी, तमंचा व मृतक के खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं। इस मामले में मुन्नू खेड़ा निवासी सूरज व सूरत फरार हैं,जबकि सीमा का प्रेेमी अभिताब दुबई में है। एसओ बलवन्त शाही का कहना है कि फरार दोनों आरोपितों का नाम सूरज है,जिसकी तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
सनद रहे कि बंथरा क्षेत्र स्थित अमावा जंगल में तीन फरवरी को को खून से लथपथ एक युवक की हत्याकर फेंकी गई लाश मिली थी। मौके पर पहुंचे एसओ बलवन्त शाही ने गहना से छानबीन की तो मृतक के दाहिने हाथ पर वीरु लिखा था था। जिसके आधार पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कातिलों की खोज शुरु की थी। एएसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक पुलिस टीम गहन छानबीन की तो मृतक की पहचान उन्नाव जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र स्थित लालपुर गांव निवासी वीरु रावत के रुप में हुई थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम लालपुर के कुछ लोगों से मिलकर जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि मृतक की पत्नी सीमा का पारा के मुन्नू खेड़ा निवासी अभिताब उर्फ अन्ताव से प्रेम प्रसंग है। इस पर पुलिस सक्रिय हुई और चंडीगढ़ में रह रही सीमा को पुलिस ने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई और अपना जुर्म इकबाल कर लिया।
छह साल पहले हुई थी वीरु की शादी,नहीं था उसे आभास
एसओ बलवन्त शाही का कहना है कि पूछताछ में हत्यारोपित सीमा ने बताया कि उसकी शादी छह साल पूर्व वीरू के साथ हुई थी,लेकिन इसी दौरान दुबई में नौकरी कर रहा अभिताब से नजदीकियां बढ़ गई। बताया गया कि सीमा इस कदर अभिताब के चंगुल में फंसी कि वे पति की जान लेने पर अमादा हो गई और पे्रमी अभिताब से बात कर हमेशा के लिए वीरू को खत्म करने की योजना बना डाली। एसओ के मुताबिक मृतक वीरु को इसी बीच कुछ रुपयों की जरुरत पड़ी तो वह सीमा से कहा लेकिन उसे नहीं पता था कि जिसे वह पत्नी समझ कर भरोसा करता है और वहीं उसकी कातिल निकलेगी। यही हुआ सीमा ने पति वीरु से कहा कि पीपरसंड रेलवे स्टेशन जाकर अजय से मिलकर दस हजार रुपये लेने को कही और यह भी कही कि इस पैसे को लेकर चंडीगढ़ आ जाना। सात फेरे लेने वाली पत्नी के कहने पर वीरु रेलवे स्टेशन पहुंचा कि अजय ने अपने साथी दोनों सूरज के साथ मिलकर पहले शराब पिलाया फिर अमावा जंगल में ले जाकर बेरहमी से कत्ल कर शव को फेंक कर मौके से भाग निकले थे।
दुबई में ऐश कर रहा है सीमा का प्रेमी
समाज के बदलते परिवेश में अपने ही अपनों के कातिल बन रहे हैं। कोई जरा सी बात पर अपने लाडले व सात फेरे लेकर हमेशा के लिए जीवन बिताने की कसम खाने वाली भी अपने पति का खून बहाने पर अमादा हैं। छह साल शादी के हुए और पति-पत्नी कुछ दिनों तक खुश थे, लेकिन साल-दो साल गुजरते ही सीमा के सिर पर प्रेम का ऐसा बुखार चढ़ा कि वे पति को मरवाने के लिए योजना बना डाली। चंद रुपयों की लालच में आकर खुद तो बदनाम हुई परिवार से लेकर रिश्तेदारों की भी नजरों से गिर गई।
बताया गया कि मृतक वीरु रावत के पास कम कमाई थी,लेकिन वह सीमा की हौसला को बढ़ावा दे रहा था, लेकिन उसे नहीं मालूम था कि जिस पत्नी पर वह जान न्यौछावर कर रहा है और वहीं उसकी जान की दुश्मन बन जायेगी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा तो कर दिया लेकिन दुबई में बैठा मुख्य कातिल अभिताब को पकडऩा पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। क्यों कि वह कम और किस समय यहां आयेगा इसका पता लगाना भी पुलिस के सामने मुश्किल है। हालांकि इस मामले में जांच में जुटे एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस बाबत दुबई पुलिस से संपर्क किया जायेगा,जिससे वह भी सलाखों पीछे पहुंच सके।