पत्नी ने प्रेमी संग मिल की थी पति की हत्या

पत्नी ने प्रेमी संग मिल की थी पति की हत्या

मृतक की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। शव को कुरीना दौलतपुर मोड़ पर फेंक दिया था। घटनास्थल से कुछ दूरी पर आरोपी का मोबाइल मिला। इसके जरिए पुलिस मृतक के ससुराल तक पहुंची और इन्होंने शव की शिनाख्त करते हुए घरवालों को सूचना दी। घटना के बाद आरोपी पत्नी, प्रेमी दोनों ही फरार है।

जिला अस्पताल पहुंचे घरवालों ने मृतक की पहचान संजीप उर्फ बालकराम (23) पुत्र सोनेलाल निवासी नगला भूड़ थाना एका जिला फिरोजाबाद के रूप में की। पिता सोनेलाल ने बताया कि बेटे बालकराम की शादी एक साल पूर्व गायत्री निवासी रिजोर के साथ की थी। गायत्री का पहले से ही रिजोर निवासी रंजीत उर्फ रामू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोपी रामू ससुराल आता-जाता रहता था।

मृतक के पिता का आरोप है कि रविवार को पुत्रवधु गायत्री दवा लेने के बहाने बेटे संजीप को एटा ले गई थी। दिनभर घुमाने के बाद रात में हत्या कर दी। पुलिस ने मोबाइल से नंबर निकाले और नंबरों की लोकेशन ट्रेस कर मृतक की ससुराल पहुंच गए। पुलिस ने ससुरालीजनों को मृतक की फोटो दिखाई। ससुरालीजनों ने दामाद बालकराम के रूप में कर ली। घरवालों को सूचना दे दी। पहले मामले की रिपोर्ट चौकीदार रमेश ने दर्ज कराई थी। घरवालों के आने के बाद मृतक के पिता ने दोनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

-

Measure
Measure