पत्नी ने प्रेमी संग की भाजपा नेता के भाई की हत्या- Amarujala
15/01/2019
पत्नी ने प्रेमी संग की भाजपा नेता के भाई की हत्या- Amarujala
पत्नी ने प्रेमी संग की भाजपा नेता के भाई की हत्या
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार के लेबर कालोनी में भाजपा बूथ अध्यक्ष अनिल शर्मा के भाई दिलीप शर्मा हत्याकांड का थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मंगलवार को खुलासा किया। दिलीप शर्मा की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त की गई छुरी भी बरामद की है। एसएसपी सचिंद्र पटेल ने पत्रकार वार्ता में बताया 31 दिसंबर को थाना लाइनपार के लेबर कालोनी निवासी दिलीप शर्मा की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया था।
दिलीप हत्याकांड के खुलासे को जुटे थाना प्रभारी लाइनपार संजय सिंह, एसओजी टीम प्रभारी प्रवींद्र कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि दिलीप की पत्नी और उसका प्रेमी रेलवे बुकिंग के पास कहीं भागने की फिराक में थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में प्रेमी जिला मैनपुरी के थाना कुर्रा के रामपुरा निवासी गौरव और लेबर कालोनी निवासी दिलीप शर्मा की पत्नी आरती ने बताया गौरव उसकी बुआ की ननद का बेटा है। उसके शादी से पूर्व से ही संबंध थे। आरती ने कहा कि गौरव उससे मिलने समय-समय पर घर पर आता था।
एक दिन दिलीप ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद आरती की पिटाई कर दी थी ये बात आरती ने गौरव को बताई इसके बाद दोनों ने उसे मारने की योजना बनाई थी। 30 दिसंबर की रात पत्नी ने दिलीप को रेलवे लाइन किनारे किसी को पैसे देने की कहकर करीब साढ़े नौ बजे बुलाया था दिलीप के वहां पहुंचते ही दोनों ने उस पर छुरी से वार किया।
हत्या के बाद शव रेलवे लाइन पर रखना चाह रहे थे। लेकिन किसी के आने की आहट सुनकर मौके पर छोड़ दिया था। आरती यहां से घर वापस चली गई और प्रेमी मैनपुरी स्थित अपने घर चला गया था।
बताते हैं आरती और दिलीप की उम्र में काफी अंतर था। आरती कम उम्र की थी। पुलिस ने बताया दिलीप शर्मा एक गंभीर बीमारी का शिकार था।
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार के लेबर कालोनी में भाजपा बूथ अध्यक्ष अनिल शर्मा के भाई दिलीप शर्मा हत्याकांड का थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मंगलवार को खुलासा किया। दिलीप शर्मा की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त की गई छुरी भी बरामद की है। एसएसपी सचिंद्र पटेल ने पत्रकार वार्ता में बताया 31 दिसंबर को थाना लाइनपार के लेबर कालोनी निवासी दिलीप शर्मा की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया था।
दिलीप हत्याकांड के खुलासे को जुटे थाना प्रभारी लाइनपार संजय सिंह, एसओजी टीम प्रभारी प्रवींद्र कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि दिलीप की पत्नी और उसका प्रेमी रेलवे बुकिंग के पास कहीं भागने की फिराक में थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी करके दोनों को पकड़ लिया।
पूछताछ में प्रेमी जिला मैनपुरी के थाना कुर्रा के रामपुरा निवासी गौरव और लेबर कालोनी निवासी दिलीप शर्मा की पत्नी आरती ने बताया गौरव उसकी बुआ की ननद का बेटा है। उसके शादी से पूर्व से ही संबंध थे। आरती ने कहा कि गौरव उससे मिलने समय-समय पर घर पर आता था।
एक दिन दिलीप ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद आरती की पिटाई कर दी थी ये बात आरती ने गौरव को बताई इसके बाद दोनों ने उसे मारने की योजना बनाई थी। 30 दिसंबर की रात पत्नी ने दिलीप को रेलवे लाइन किनारे किसी को पैसे देने की कहकर करीब साढ़े नौ बजे बुलाया था दिलीप के वहां पहुंचते ही दोनों ने उस पर छुरी से वार किया।
हत्या के बाद शव रेलवे लाइन पर रखना चाह रहे थे। लेकिन किसी के आने की आहट सुनकर मौके पर छोड़ दिया था। आरती यहां से घर वापस चली गई और प्रेमी मैनपुरी स्थित अपने घर चला गया था।
बताते हैं आरती और दिलीप की उम्र में काफी अंतर था। आरती कम उम्र की थी। पुलिस ने बताया दिलीप शर्मा एक गंभीर बीमारी का शिकार था।
Measure
Measure