पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर धोखे से पति को जहर दे दिया, फिर गला रेत की हत्या


22/12/2018

प्रेमी के साथ मिलकर पति की शराब में कीटनाशक मिला दिया था नशे की हालत में पत्नी के प्रेमी ने युवक की गला रेत हत्या कर दी

Dainik Bhaskar

Dec 22, 2018, 06:50 PM IST

गरियाबंद. तीन दिन पहले कीटनाशक के सेवन से युवक के मौत के मामले पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक यह सुसाइड बल्कि हत्या है। मामले में पुलिस मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक छुरा थाना इलाके के चुरकीदादर के रहने वाले धनू राम ने पुलिस को सूचना दी कि उसके बेटे की कीटनाशक खाने से मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के गले पर धारदार हथियार से रेतने का निशान भी था। पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि मृतक तुलाराम का उसकी पत्नी पीला मोती गोड़ से आए दिन झगड़ा होता था। पीला मोती का संबंध मोहल्ले के हीराधर गोड़ से था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था। इधर पति को रास्ते से हटाने के लिए पीला ने प्रेमी हीराधर के साथ मिलकर प्लान बनाया। प्लान के तहत 19 दिसंबर को तुलाराम के शराब में कीटनाशक दवा मिला दी। नशे की हालत में हीराधर ने धारदार हथियार से तुलाराम का गला रेतकर हत्या कर दी और हथियार व कीटनाशक का डिब्बा घर में छुपा दिया। आरोपियों की निशानदेही पर हथियार और कीटनाशक का डिब्बा भी बरामद हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है।

Measure
Measure