पत्नी ने पीटा तो आहत पति ने लगा ली फांसी, होती रहती थी पुत्रों से भी हाथापाई
25/01/2019
पत्नी ने पीटा तो आहत पति ने लगा ली फांसी, होती रहती थी पुत्रों से भी हाथापाई
बीती रात गुल्लू पटेल शराब के नशे में आकर पत्नी मंजू देवी से पैसे को लेकर जमकर नोकझोंक करने के बाद पत्नी ने अपने पति की पिटाई कर दी तो फांसी पर झूल गया।
वाराणसी, जेएनएन। सारनाथ क्षेत्र के सिंहपुर गांव में बीती रात शराबी पति के साथ पत्नी का पैसे को लेकर जमकर नोकझोंक हाे गई। इसके बाद पति गुल्लू पटेल ने शुक्रवार की सुबह लगभग 3.30 बजे फांसी लगा कर जान दे दी। बताया जाता हैं कि सिंहपुर निवासी गुल्लू पटेल (55 वर्ष) कोई काम नही करता था और शराब का लती था।
क्षेत्रीय लोगों के अनुसार शराब पीने के लिए पैसे को लेकर पुत्रों से भी हाथापाई होती थी। बीती रात गुल्लू पटेल शराब के नशे में आकर पत्नी मंजू देवी से पैसे को लेकर जमकर नोकझोंक करने के बाद पत्नी ने अपने पति की पिटाई कर दी। शुक्रवार को अल सुबह 3.30 बजे उठ कर शौच करने के बाद मकान से 10 फीट की दूरी पर बने टीन शेड के मकान में रस्सी के सहारे पाइप से लटक गया। जब सुबह 6.30 बजे पत्नी मंजू गयी तो देख कर चिल्लाने लगी तो आस पास के लोग एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Posted By: Abhishek Sharma
Measure
Measure