पत्नी ने ही रची थी रंजीत की हत्या की साजिश


10/06/2019
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kushinagar/crime/156010454712-kushinagar-news88

पत्नी ने ही रची थी रंजीत की हत्या की साजिश

{"_id":"5cfd4e6bbdec220724489bc0","slug":"156010454712-kushinagar-news88","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0928\u0947 \u0939\u0940 \u0930\u091a\u0940 \u0925\u0940 \u0930\u0902\u091c\u0940\u0924 \u0915\u0940 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e \u0915\u0940 \u0938\u093e\u091c\u093f\u0936","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e","slug":"crime"}}

पत्नी ने ही रची थी रंजीत की हत्या की साजिश

कसया थाना में गिरफ्तार अभियुक्तों के बारे में जानकारी देते एएसपी गौरव बंसवाल और सीओ । - फोटो : अमर उजाला
कसया। थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर सोहसापट्टी में बीते 4 जून को हुई रंजीत साहनी की हत्या का एएसपी गौरव वंशवाल ने रविवार को थाने में पर्दाफाश किया। बताया कि रंजीत की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी से अवैध संबंध रखने वाले दो युवकों ने की थी। पुलिस ने मामले में षड़यंत्र रचने के आरोप में मृतक की पत्नी व अवैध संबंध रखने वाले एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक हत्यारोपी अब भी गिरफ्त से बाहर है। रंजीत गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के खुटहा राघोपट्टी नई बाजार कर रहने वाला था।

एएसपी के मुताबिक जांच में पाया गया कि रंजीत साहनी की पत्नी बच्ची देवी ने एक नंबर पर हत्याकांड के दिन साढ़े दस बजे कई बार फोन की थी। संदेह के आधार पर मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि रंजीत को लेकर मुंबई से काशी एक्सप्रेस से रूद्रपुर थाना क्षेत्र के गांव लोहठी निवासी अश्वनी तिवारी व गोरखपुर जिले झंगहा थाना क्षेत्र के गांव मंगलपुर निवासी संजय साहनी देवरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।

वहां से रंजीत को बिना नंबर की एक नई बाइक से कसया थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर सोहसापट्टी लेकर पहुंचे, जहां सुनसान जगह पर रंजीत की चाकू से हत्या कर दी। हत्यारोपी अश्वनी तिवारी का फरीदपुर सोहसापट्टी में ननिहाल भी है। घटना के बाद कुछ समय के लिए वह ननिहाल भी गया था। मामले में हत्यारोपी अश्वनी तिवारी की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू व बिना नंबर की बाइक भी बरामद कर ली है। हालांकि अब भी पुलिस एक हत्यारोपी संजय साहनी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

एसएचओ सुनील कुमार राय ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर रंजीत अपनी पत्नी बच्ची देवी की पिटाई करता था। वहीं पत्नी पुलिस पूछताछ में पति पर गंभीर आरोप लगा रही है। हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल अमरजीत यादव, रमेश यादव व महिला कांस्टेबल ज्योति गुप्ता शामिल रहीं।
कसया। थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर सोहसापट्टी में बीते 4 जून को हुई रंजीत साहनी की हत्या का एएसपी गौरव वंशवाल ने रविवार को थाने में पर्दाफाश किया। बताया कि रंजीत की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी से अवैध संबंध रखने वाले दो युवकों ने की थी। पुलिस ने मामले में षड़यंत्र रचने के आरोप में मृतक की पत्नी व अवैध संबंध रखने वाले एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक हत्यारोपी अब भी गिरफ्त से बाहर है। रंजीत गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के खुटहा राघोपट्टी नई बाजार कर रहने वाला था।
विज्ञापन
एएसपी के मुताबिक जांच में पाया गया कि रंजीत साहनी की पत्नी बच्ची देवी ने एक नंबर पर हत्याकांड के दिन साढ़े दस बजे कई बार फोन की थी। संदेह के आधार पर मामले की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि रंजीत को लेकर मुंबई से काशी एक्सप्रेस से रूद्रपुर थाना क्षेत्र के गांव लोहठी निवासी अश्वनी तिवारी व गोरखपुर जिले झंगहा थाना क्षेत्र के गांव मंगलपुर निवासी संजय साहनी देवरिया रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।

वहां से रंजीत को बिना नंबर की एक नई बाइक से कसया थाना क्षेत्र के गांव फरीदपुर सोहसापट्टी लेकर पहुंचे, जहां सुनसान जगह पर रंजीत की चाकू से हत्या कर दी। हत्यारोपी अश्वनी तिवारी का फरीदपुर सोहसापट्टी में ननिहाल भी है। घटना के बाद कुछ समय के लिए वह ननिहाल भी गया था। मामले में हत्यारोपी अश्वनी तिवारी की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू व बिना नंबर की बाइक भी बरामद कर ली है। हालांकि अब भी पुलिस एक हत्यारोपी संजय साहनी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

एसएचओ सुनील कुमार राय ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर रंजीत अपनी पत्नी बच्ची देवी की पिटाई करता था। वहीं पत्नी पुलिस पूछताछ में पति पर गंभीर आरोप लगा रही है। हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कांस्टेबल अमरजीत यादव, रमेश यादव व महिला कांस्टेबल ज्योति गुप्ता शामिल रहीं।
Measure
Measure