पत्नी ने ही प्रेमी से मिलकर कराई हत्या

पत्नी ने ही प्रेमी से मिलकर कराई हत्या

पत्?नी ही पति की हत्यारिन निकली। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने पत्?नी सहित एक हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त कार, रस्सी को भी बरामद कर लिय

बहजोई : पत्नी ही पति की हत्यारिन निकली। प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। पुलिस ने पत्नी सहित एक हत्यारोपित को गिरफ्तार किया है। हत्या में प्रयुक्त कार, रस्सी को भी बरामद कर लिया है। मामला 16 सितंबर का है। पति का शव बबराला के निकट सड़क किनारे पड़ा मिला था।

16 सितम्बर को नगर के मुहल्ला बालाजी बारात घर के निकट रहने वाले अनूप शर्मा का शव थाना गुन्नौर क्षेत्र के बबराला टीसीएल सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था। जिसकी रिपोर्ट थाना गुन्नौर में पत्नी दीपिका शर्मा ने गुन्नौर कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी थी। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने घटना का अनावरण शीघ्र करने के निर्देश गुन्नौर प्रभारी अता मोहम्मद को दिए थे। एएसपी पंकज पांडेय ने प्रेसवार्ता ने बताया कि पत्नी दीपिका एवं गबन पुत्र अनेकपाल निवासी छपरा को बबराला रेलवे स्टेशन के निकट से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पत्नी ने अपना अपराध कबूल लिया। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में पत्नी ने बताया कि छपरा में स्थित एक स्कूल के प्रबंधक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर प्रबंधक शरद कुमार, पति को रास्ते से हटाना चाहता था। इसी योजना के तहत शरद ने अपने अन्य साथियों गबन, अंकित, जितेंद्र, संजय आदि के साथ मिलकर 16 सितम्बर को बबराला से अनूप शर्मा को अपने साथ छपरा स्कूल ले गए थे और वहां उसकी गला घोटकर हत्या करने के उपरांत कार से टीसीएल के निकट सड़क किनारे शव को डाल दिया था।

AdChoices
ADVERTISING

Posted By: Jagran

Measure
Measure