पत्नी ने गैस की दवा के नाम पर पति को पिला दिया जहर
पत्नी ने गैस की दवा के नाम पर पति को पिला दिया जहर
भागलपुर : बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत नया गांव निवासी मो अकबर को इसकी पत्नी ने गैस की दवा के नाम पर जहर पिला दिया. घटना विक्रमशिला पुल के समीप की है. जहर का असर जब अकबर के शरीर पर आरंभ हुआ तो पुलिस ने उसे मायागंज अस्पताल भेजा. समय पर अस्पताल आने के कारण इसकी जान बच गयी.
इस बाबत अकबर ने बताया नवगछिया धुवगंज निवासी मो अमीर की बेटी नाहिद परवीन से पिछले साल मेरी शादी हुई थी. मुहर्रम में परवीन अपने मायके आयी. त्योहार के बाद हम ने अपनी पत्नी वापस ले जाने कई बार आये पर वो मना करती रही. आज फोन कर पत्नी ने फोन कर कहा कि बिना किसी को बताये नवगछिया आओ मुझे साथ चलना है. पत्नी को ले जाने हम अपने घर से निकल गये. विक्रमशिला पुल पर मेरी पत्नी और सास नरगिस मिली. इन दोनों से हमने कहां चलो घर पहले धुव्रगंज चलते हैं वहां से वापस मुंगेर चलेंगे.
इस पर मेरी पत्नी और सास ने कहां घर में कोई नहीं है बाजार जाना है तो जाओ खरीदारी कर वापस आ जाओ इसके बाद वापस मुंगेर चले जाना. हम तीनों बाजार से खरीदारी कर वापस पुल के पास आ गये. ऑटो पर सवार होने से पहले परवीन ने कहां आप को गैस की बीमारी है दवा पी लो. मना करने पर वह कसम देने लगी. दवा पीते ही मेरा शरीर ठंडा होने लगा सर में चक्कर आरंभ हो गया. जब तक हम संभल पाते उससे पहले ही मेरी सास और पत्नी पुल से गायब थी. मेरी हालत देख पुल पर तैनात पुलिस के जवानों ने मुझे मायागंज अस्पताल भेज दिया.
आगे इसने बताया कि पत्नी का किसी दूसरे व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है. मेरी हत्या करने की कई बार साजिश रची गयी थी. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पत्नी सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करायेंगे.