पत्नी ने दी ऐसी प्रताडऩा की पति ने कर ली आत्महत्या news in hindi
पत्नी ने दी ऐसी प्रताडऩा की पति ने कर ली आत्महत्या
पलपल संवाददाता, जबलपुर. आमतौर पर पति व उसके ससुराल वालों की प्रताडऩा से तंग आकर पत्नि द्वारा आत्महत्या किये जाने की खबरें जब-तब सुनाई देती हैं, लेकिन जबलपुर जिले के कटंगी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पर पत्नि की प्रताडऩा से परेशान होकर पति ने ही स्वयं को आग लगााकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पत्नी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है.
थाना कटंगी अन्तर्गत रंगरेज मोहल्ला निवासी कलीम खान उम्र 35 वर्ष को आग से जलने के कारण गत 24 अगस्त को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया जिसकी दौरान उपचार के 29 अगस्त को सुबह 5.15 बजे मृत्यु हो गयी थी. थाना गढ़ा में शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी अग्रिम विवेचना हेतु स्थानांतरित की गयी. गत 12 सितम्बर को मर्ग डायरी प्राप्त होने पर थाना कटंगी में असल मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया गया. दौरान जांच के साक्षियों एवं परिजनों के कथन लिये गये, सभी के कथनों से कलीम खान की पत्नि श्रीमति शबनम खान द्वारा पति कलीम खान को प्रताडि़त करना तथा पत्नि की प्रताडऩा से तंग आकर कलीम खान द्वारा आत्म ग्लानीवश अपने उपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या करना पाया जाने पर 6 अक्टूबर को पत्नि शबनम के विरुद्ध धारा 306, भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
लगातार चोरी के आरोप लगाने से युवक ने की आत्महत्या
थाना मझोली में सुरेश यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम गुंडरई मझोली ने सूचना दी थी कि सुबह 6 बजे उसके बेटे किशन यादव उम्र 35 वर्ष ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था, जिसे बेहोश हो जाने पर 108 एम्ब्यूलेंस से मेडिकल कालेज ले गये थे जहां उपचार के दौरान बेटे किशन की मृत्यु हो गयी है. सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया. जांच में यह बात सामने आयी कि थाना मझोली में 4 अगस्त को अंशु बाई निवासी बुडरई की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का प्रकरण कायम किया गया था. अपराध विवेचना के दौरान अंशो बाई ने किशन यादव को चोरी करते समय पहचान लेना अपने कथनों मे बतायी थी. अंशो बाई द्वारा बार बार वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर पुलिस द्वारा किशन यादव के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने का आरोप लगाया था. अंशू बाई खंगार के द्वारा बार बार झूठे आरोप लगाने एवं प्रताडित करने से ग्लानीवश दुखी होकर जहरीली वस्तु के खाने से पति की मृत्यु हुई है. मृतक के पास कागज पर एक नोट लिखा मिला, जिसमें लेख था कि मंै अपने बच्चो की कसम खाकर कहता हूं की चोरी मंैने नहीं की है. सम्पूर्ण जांच पर अंशू बाई, पंजी खंगार तथा भीकम खंगार निवासी बुडरई के विरुद्ध अपराध ंपजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.
आज का दिन : ज्योतिष की नज़र में
खबर : चर्चा में
1. माना की पीएम मोदी बहादुर हैं, पर प्रेस से क्यों दूर हैं?
2. कैशलेस पर भरोसा नहीं? लोगों के हाथ में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा कैश
3. अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार ने मांगे 22 हजार अतिरिक्त जवान
4. कीनिया को रौंदकर भारत ने हीरो इंटर कांटिनेंटल फुटबॉल कप जीता
5. SCO समिट- भारत समेत कई देशों के बीच महत्वपूर्ण एग्रीमेंट, PM मोदी ने दिया सुरक्षा मंत्र
6. ट्रंप से मुलाकात के लिए उत्तर कोरिया से चाइना होते हुए सिंगापुर पहुंचे किम जोंग
7. उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने यूजीसी बड़े बदलाव की तैयारी में
8. सुपर 30 का दबदबा कायम आईआईटी प्रवेश परीक्षा में 26 छात्र सफल
9. रेलवे बोर्ड चेयरमैन अश्विनी लोहानी, भोपाल से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.?
10. क्या आप भी पूजा-पाठ करने के लिए स्टील के लोटे का करते हैं इस्तेमाल?पहले जान लें ये बात
11. काम में मन नहीं लगता तो यह करें उपाय
************************************************************************************
Disclaimer : इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करें और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य में कोई कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह info@palpalindia.com पर सूचित करें। साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दें। जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।