पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को इसलिए उतारा मौत के घाट, दो दिन तक घर में रखा शव- Amarujala


16/01/2019

पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को इसलिए उतारा मौत के घाट, दो दिन तक घर में रखा शव- Amarujala

{"_id":"5c3e0af1bdec22738b6ad57a","slug":"wife-and-son-murder-drunk-husband-in-pauri","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0928\u0947 \u092c\u0947\u091f\u0947 \u0938\u0902\u0917 \u092e\u093f\u0932\u0915\u0930 \u092a\u0924\u093f \u0915\u094b \u0907\u0938\u0932\u093f\u090f \u0909\u0924\u093e\u0930\u093e \u092e\u094c\u0924 \u0915\u0947 \u0918\u093e\u091f, \u0926\u094b \u0926\u093f\u0928 \u0924\u0915 \u0918\u0930 \u092e\u0947\u0902 \u0930\u0916\u093e \u0936\u0935","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

पत्नी ने बेटे संग मिलकर पति को इसलिए उतारा मौत के घाट, दो दिन तक घर में रखा शव

आरोपी मां-बेटे
पत्नी ने पति को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया। जिला मुख्यालय पौड़ी में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया। मुख्यालय के एमआईसी रोड निवासी जिस व्यक्ति का सोमवार को शव मिला था, उसकी हत्या उसी की पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शव बोरे में भरकर सड़क किनारे फेंकने वाला नेपाली मजदूर अभी भी फरार है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 14 जनवरी की शाम चीता पुलिस को सड़क किनारे एक संदिग्ध बोरा पड़ा होने की सूचना मिली थी।
विज्ञापन
Measure
Measure