पत्नी मायके से नहीं आई तो पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पत्नी मायके से नहीं आई तो पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भास्कर न्यूज | मनोहरथाना (झालावाड़) क्षेत्र के खाखरा लोधान निवासी युवक प|ी को मायके ठिकरिया गांव लेने गया था, लेकिन...

Dainik Bhaskar

Nov 23, 2018, 04:06 AM IST
भास्कर न्यूज | मनोहरथाना (झालावाड़)

क्षेत्र के खाखरा लोधान निवासी युवक प|ी को मायके ठिकरिया गांव लेने गया था, लेकिन प|ी मायके से नहीं लौटने पर युवक ने गांव आकर शराब पी और बुधवार रात को ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिजन उठे तो घटना का पता चला।

थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि सुबह सूचना मिलने पर खाखरा लोधान गांव पहुंचे। जहां एक मकान में गांव का हेमराज पुत्र बालाबक्श लोधा घर के आंगन में लगे चद्दर की एंगल पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र लाई। यहां उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर फिलहाल संदिग्ध हालात में मौत का मामला दर्ज किया है।
Measure
Measure