पत्नी मांगती थी एक लाख रुपये महीना, पति ने सुसाइड नोट में लिखा ये और कर ली खुदकशी
पत्नी मांगती थी एक लाख रुपये महीना, पति ने सुसाइड नोट में लिखा ये और कर ली खुदकशी
रेवाड़ी, जेएनएन। गांव चांदनवास में मंगलवार को 42 वर्षीय ज्वैलर ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली। पुलिस ने उसकी जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करते थे। गांव चांदनवास निवासी नरेश कुमार गांव के ही बस स्टैंड पर ज्वैलरी की दुकान चलाता था।
मंगलवार को नरेश ने अपने कमरे में खुदकशी कर ली। घटना के समय परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था। विकास घर पर पहुंचा तो नरेश का कमरा अंदर से बंद था। सूचना पर बड़ा बेटा सुनील भी मौके पर पहुंचा और किसी तरह दरवाजा खोला।
नरेश को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद रोहडाई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सुसाइड नोट में नरेश ने लिखा कि उसकी पत्नी मंजू हर माह उससे एक लाख रुपये की मांग करती थी।
वह उसे हर महीना पैसे देता था। जिस महीने पैसे नहीं देता था, वह अपने मायके चली जाती थी। उसने सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी मंजू, ससुर परमानंद, सास इंद्रा, साला देशराज व संजय को माना है।
Posted By: Prateek Kumar