पत्नी को विदा न करने पर पति ने लगाया मौत को गले

पत्नी को विदा न करने पर पति ने लगाया मौत को गले

बांगरमऊ, अंप्र : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरियावर में ससुर द्वारा पत्‍‌नी को विदा न करने से क्षुब्ध हो कर गुरुवार को प्रात: 6 बजे युवक ने घर में ही गमछा से फांसी लगा अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

उक्त गांव निवासी सोबरन उर्फ मतनू के 25 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार का विवाह चार वर्ष पूर्व क्षेत्र के ग्राम सकहन निवासी दुलारे की पुत्री कमला के साथ हुआ था। जिससे करीब ढाई वर्ष का एक पुत्र सिद्धी भी है। शादी के कुछ दिनों के बाद से कमला अक्सर बीमार रहने लगी जिसमें पति राकेश ने अपनी सारी गाढ़ी कमाई का पैसा लगा दिया, किंतु फिर भी वह ठीक न हो सकी। मृतक के पिता सोबरन ने बताया कि बहू के इलाज में राकेश ने घर का सारा जेवर बेचकर भी लगा दिया। फिर भी उसको कोई लाभ न हो सका। जब राकेश के पास इलाज के लिए पैसे नहीं रहे तब पत्‍‌नी के पिता दुलारे करीब पांच माह पहले अपनी पुत्री कमला को घर बुलाकर ले गए और वहीं पर उसका इलाज करवाने लगे। गत रविवार को राकेश अपनी पत्‍‌नी को विदा कराने ससुराल गया तथा ससुर से विदा करने की बात की किंतु ससुर ने उससे कहा कि जितने पैसे खर्च करके इसका इलाज करवाया है उतने पैसे मुझे दे दो तथा इसे बुलाकर ले जाओ। पैसे न होने की स्थित में बेचारा राकेश अपने घर वापस आ गया। पत्‍‌नी के गम में वह बुझा-बुझा सा रहने लगा। पत्‍‌नी को ससुर द्वारा विदा न करने से क्षुब्ध होकर गुरुवार को प्रात: करीब पांच बजे राकेश अपने गमछा से धन्नी में लटक गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों को इस घटना की जानकारी करीब 6 बजे कोठरी में जाने पर हो सकी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

Measure
Measure