पत्नी को पीटने पर 4 माह की जेल काटकर लौटे पति ने सिर पर तवा मारा फिर गला दबाकर कर दी हत्या
04/01/2019
पत्नी को पीटने पर 4 माह की जेल काटकर लौटे पति ने सिर पर तवा मारा फिर गला दबाकर कर दी हत्या
Korba News - बालको थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक मोहन गली में एक सिरफिरे व बेरहम पति ने गुरुवार सुबह चरित्रशंका पर सो रही प|ी को...
Dainik Bhaskar
Jan 04, 2019, 03:02 AM ISTअंबेडकर चौक मोहन गली भदरापारा में नरेन्द्र अनंत (48) पिता स्व. श्यामलाल अनंत प|ी पना बाई व दो बेटियां संगीता व रंजिता के साथ पिछले कई साल से रहता है। नरेंद्र कोई काम नहीं करता है। इसे लेकर प|ी के साथ अक्सर विवाद होता था। वहीं प|ी को अन्य पुरुषों से संबंध रखने की बात कहकर मारपीट भी करता था। इसी बात को लेकर रात में पति-प|ी के बीच फिर विवाद हुआ था। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे घर के कमरे को उसने अंदर से ताला लगाया और फिर सो रही प|ी को जगाकर उस पर तवा से ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया। खून से लथपथ हो चुकी पना की सांसें इसके बाद भी चलता देखकर उसने उसका गला दबाकर मारडाला। घटना के दौरान मौजूद संजीता (18)व रंजीता (15) घर पर थीं। वह पिता के कहर से मां की जान नहीं बचा सकी। किसी तरह ताला तोड़ कर घर से बाहर निकली बेटियों ने पड़ोस के लोगों को जानकारी दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
बेटियां भी थीं मौके पर कमरे में अंदर से ताला लगाकर की वारदात, आरोपी घर से ही गिरफ्तार
पहले पैर नहीं दबाने पर प|ी को पीटने में गया था जेल
नरेंद्र ने करीब चार माह पहले प|ी को पैर नहीं दबाने की बात पर लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया था। किसी तरह बच्चों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया था। तब घायल पना अनंत ने इसकी शिकायत पुलिस से किया था। जिस पर आरोपी जेल को जेल भेज दिया था। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वह जेल से जमानत पर लौटा था। तब से जेल भिजवाने की बात को लेकर प|ी को सबक सिखाना चाहता था। माना जा रहा है कि इसके चलते भी उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी ने कहा- प|ी उसकी हत्या कराने की देती थी धमकी
अाराेपी नरेंद्र ने जुर्म कबूल लिया है। उसने अनुसार रात में झगड़ा होने के बाद उसने फैसला कर लिया था की सुबह होते ही वह प|ी की हत्या कर देगा। सुबह होते ही प|ी के कमरे में पहुंचा और उसे जगाकर तवा से हमला करने के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। अाराेपी का कहना है कि प|ी के दूसरे पुरुषों से संबंध थे। इसे लेकर विवाद होता था।
मौके पर जांच करती पुलिस।
दोनों के बीच दो साल से आए दिन होता रहता था झगड़ा
मृतका की बेटियाें का कहना है कि उसके पिता दो साल से चरित्र शंका पर उसकी मां के साथ झगड़ा करते आ रहे थे। मां अगर कामकाज के सिलसिले में भी किसी अन्य लोगों से बात करती थी तो शक की नजर से देखता था और मारपीट करता था। रात में भी दोनों के बीच पहले की तरह ही विवाद हुआ था। इसके बाद सुबह इस घटना उसके पिता ने अंजाम दिया।
हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जांच कर रहे हैं: पुलिस
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई कर मामले की जांच की जा रही है। मामले से जुड़े पक्षों का बयान लिया जा रहा है। पति-प|ी में अक्सर विवाद होता था। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पहले भी कार्रवाई की गई है।
मजदूरी कर चलाती थी परिवार, पति घर से रहता था बाहर
मृतका अकेले ही रोजी मजदूरी कर परिवार चलाती थी। खुद व अपने बच्चों का भी देखभाल करती थी। अब पति ने ही उसको मार डाला। बच्चों के सिर से मां का आंचल छिन गया और हत्या के आरोप में पिता जेल चला जाएगा। वैसे इससे पहले मृतका ने पति के खिलाफ पुलिस से किए गए शिकायत में भी बताया था कि पति कोई कामकाज नहीं करता था। अक्सर कई दिनों तक वह घर से बाहर रहता था। जब लौटता उसके बाद मारपीट करता और फिर चला जाता था।
सो रही प|ी को पहले जगाया फिर कर दी हत्या
आरोपी प|ी को जागते हुए ही मारना चाहता था। इसलिए सो रही प|ी को को जगाया और तवा से कई बार ताबड़तोड़ वार किए। इससे खून के छींटे उसके चेहरे व शरीर पर छिटककर लग गए थे। सुबह पुलिस घर पहुंची तो वह कमरे में ही दुबका था। इस दौरान उसके चेहरे पर खून के निशान दिख रहे थे। घर के कोने भी खून से सने थे।
Measure
Measure