पत्नी की प्रेग्नेंसी पर हुआ शक तो पति ने उठा लिया इतना बड़ा कदम
पत्नी की प्रेग्नेंसी पर हुआ शक तो पति ने उठा लिया इतना बड़ा कदम
- Harman
- Nov 16, 2018 11:36 AM
अमृतसर : बटाला रोड पर रहने वाले मंगल सिंह ने कई महीनों से नसबंदी करवा रखी थी, इसके बावजूद उसकी पत्नी गर्भवती हो गई। जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध हैं तो उसने वीरवार सुबह फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Read More शादी के दौरान रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें...
राज कुमार उर्फ राजू निवासी गली नंबर-1 जिंद्रा कालोनी मुस्तफाबाद ने पुलिस को बताया कि वह इलैक्ट्रीशियन का काम करता है। उनका छोटा भाई मंगल सिंह मंगा गली नंबर-1 इंदिरा कालोनी नजदीक जंडी माता मंदिर में परिवार के साथ रहता था। उनके भाई और भाभी बलविंदर कौर उर्फ कंवलजीत कौर के 3 बच्चे हैं। बड़ा लड़का जशनदीप 8 साल का उनके पास रहता है और 2 बेटियां जिनकी उम्र 6 साल और 4 साल है, वह अपने माता-पिता के पास रहती हैं। राजू ने आरोप लगाया कि उनकी भाभी के अवैध संबंध इलाके में रहने वाले दलजीत सिंह उर्फ जीता से हैं और इस बात को लेकर अक्सर घर में झगड़ा रहता था।
उनके भाई ने नसबंदी करवाई थी और नसबंदी के आप्रेशन के बाद उनकी भाभी फिर गर्भवती हो गई।
Read More टीम में मुझे सबसे ज्यादा ना शब्द रवि शास्त्री से ही सुनने को मिला: कोहली
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा जीता के साथ अवैध संबंधों के कारण हुआ है। उनके भाई द्वारा इस बारे में उन्हें बताया और डाक्टर की पर्ची भी दी, जिस पर लिखा था कि उनकी भाभी गर्भवती है। वीरवार की सुबह 6 बजे उनकी भाभी बच्चों समेत उनके घर आई और कहने लगी कि मंगल सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह पड़ोसी स्वर्ण सिंह, दिलबाग सिंह और पत्नी राज रानी के साथ भाई के घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके भाई ने बिजली की तार के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या की हुई है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर दलजीत सिंह उर्फ जीता और मृतक की पत्नी कंवलजीत कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
DainikSavera APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS
Web Title: Husband suicide in Amritsar