पत्नी की गलत हरकतों से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या, हंगामे के बाद हत्या का मामला दर्ज- Amarujala


12/01/2019

पत्नी की गलत हरकतों से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या, हंगामे के बाद हत्या का मामला दर्ज- Amarujala

{"_id":"5c38f6abbdec2273aa6b9c49","slug":"31547237035-ambala-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0915\u0940 \u0917\u0932\u0924 \u0939\u0930\u0915\u0924\u094b\u0902 \u0938\u0947 \u092a\u0930\u0947\u0936\u093e\u0928 \u0939\u094b\u0915\u0930 \u092a\u0924\u093f \u0928\u0947 \u0915\u0940 \u0906\u0924\u094d\u092e\u0939\u0924\u094d\u092f\u093e, \u0939\u0902\u0917\u093e\u092e\u0947 \u0915\u0947 \u092c\u093e\u0926 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e \u0915\u093e \u092e\u093e\u092e\u0932\u093e \u0926\u0930\u094d\u091c","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}

पत्नी की गलत हरकतों से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या, हंगामे के बाद हत्या का मामला दर्ज

अमर उजाला ब्यूरो
नारायणगढ़। वीरवार को क्षेत्र के गांव नगांवा में फांसी पर झूलते मिले इमरान के मामले में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया। पहले जहां परिजनों ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था, वहीं शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करना बताते हुए जमकर हंगामा किया। सड़कों पर उतरने की चेतावनी देने के बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है। मामले में आरोपी बताई गई मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
बता दें कि क्षेत्र के गांव नगावा का इमरान (25) पुत्र नायब खान अपने घर के एक कमरे में छत से झूलता मिला था। परिजनों को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने फंदा से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस संबंध में इमरान की मां शीला ने पुलिस में शिकायत दे आरोप लगाया था कि उसका पुत्र इमरान अपनी पत्नी की गलत हरकतों को लेकर अक्सर परेशान रहता था। इसी के चलते कई बार पंचायत भी हुई लेकिन उसकी पत्नी रजनी के चाल-चलन में कोई सुधार नहीं हुआ। इमरान की मासूमियत का फायदा उठाकर उसकी पत्नी व एक युवक उसे अक्सर प्रताड़ित करते थे, जिसके चलते वह परेशान रहने लगा था। बकौल शीला बुधवार की देर सायं वह अपने पुत्र इमरान से मिलने जब उसके घर गई तो विक्रम निवासी भूड़, इमरान के घर से बाहर भागता हुआ नजर आया। यही नहीं घर के भीतर दाखिल होने पर उसने पाया कि इमरान की पत्नी रजनी रजाई ओढ़ कर कमरे में बैठी हुई थी।
शीला का आरोप था कि रजनी की इन्हीं हरकतों से तंग आकर उसके पुत्र इमरान ने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज भी कर लिया था, लेकिन शुक्रवार की दोपहर इमरान के परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे डाली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रबंधक ने परिजनों से बात करने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि वे अपनी तहरीर दोबारा लिख कर दें। एसएचओ के इसी आश्वासन पर शांत हुए परिजनों ने अब इमरान के भतीजे साहिल द्वारा दर्ज करवाए गए बयान में इमरान की पत्नी रजनी व भूड़ निवासी विक्रम पर इमरान को मारकर फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने इन बयानों के आधार पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए इमरान की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी हरभजन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।


युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
अंबाला कैंट। जीरकपुर में स्थित बलटाना में किराये पर रह रहे अंबाला निवासी 34 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पत्नी के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।
बंगाली मोहल्ला निवासी दलीप कुमार ने बताया कि उनके बेटे विक्की वैश्य (34) की शादी एकता विहार चौक निवासी अनुराधा से हुई थी। वह मोहाली में एक कंपनी में अकाउंटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। शादी के बाद बेटा-बहू परिवार से अलग रहने लगे थे। विक्की कुछ समय ससुराल में तो बाद में जीरकपुर में स्थित बलटाना में किराये के मकान में रहने लगा। बुधवार रात दस बजे विक्की के दोस्त का फोन आया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। इसके बाद वे लोग बलटाना पहुंचे तो उसका शव सिविल अस्पताल में पड़ा था। लेकिन, वहां पर कोई मौजूद नहीं था। वहीं बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज भिंदर सिंह ने बताया कि विक्की सदाशिव एंक्लेव में अपनी पत्नी अनुराधा के साथ किराये पर रहता था। अनुराधा किसी काम से अपने मायके अंबाला गई हुई थी। वीरवार को वापस आकर जब उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ग्रिल को तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो विक्की बेसुध हालत में पड़ा था।
वहीं विक्की की बहन रिंपी ने बताया कि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी पत्नी ने ही उसकी हत्या करवाई है। यही नहीं भाभी अनुराधा वीरवार को अंतिम संस्कार में पहुंची तो उसने मारपीट की। वहीं वार्ड नंबर-4 की पूर्व पार्षद पुष्पा वैश्य ने बताया कि विक्की उनका रिश्तेदार था। उसका चार साल का बेटा आरव भी है। हत्या है या आत्महत्या, यह पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
अमर उजाला ब्यूरो
नारायणगढ़। वीरवार को क्षेत्र के गांव नगांवा में फांसी पर झूलते मिले इमरान के मामले में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया। पहले जहां परिजनों ने इसे आत्महत्या का मामला बताया था, वहीं शुक्रवार को मृतक के परिजनों ने इसे हत्या करना बताते हुए जमकर हंगामा किया। सड़कों पर उतरने की चेतावनी देने के बाद पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ दी है। मामले में आरोपी बताई गई मृतक की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
बता दें कि क्षेत्र के गांव नगावा का इमरान (25) पुत्र नायब खान अपने घर के एक कमरे में छत से झूलता मिला था। परिजनों को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने फंदा से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस संबंध में इमरान की मां शीला ने पुलिस में शिकायत दे आरोप लगाया था कि उसका पुत्र इमरान अपनी पत्नी की गलत हरकतों को लेकर अक्सर परेशान रहता था। इसी के चलते कई बार पंचायत भी हुई लेकिन उसकी पत्नी रजनी के चाल-चलन में कोई सुधार नहीं हुआ। इमरान की मासूमियत का फायदा उठाकर उसकी पत्नी व एक युवक उसे अक्सर प्रताड़ित करते थे, जिसके चलते वह परेशान रहने लगा था। बकौल शीला बुधवार की देर सायं वह अपने पुत्र इमरान से मिलने जब उसके घर गई तो विक्रम निवासी भूड़, इमरान के घर से बाहर भागता हुआ नजर आया। यही नहीं घर के भीतर दाखिल होने पर उसने पाया कि इमरान की पत्नी रजनी रजाई ओढ़ कर कमरे में बैठी हुई थी।
शीला का आरोप था कि रजनी की इन्हीं हरकतों से तंग आकर उसके पुत्र इमरान ने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज भी कर लिया था, लेकिन शुक्रवार की दोपहर इमरान के परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरने की चेतावनी दे डाली, जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रबंधक ने परिजनों से बात करने के बाद उन्हें आश्वस्त किया कि वे अपनी तहरीर दोबारा लिख कर दें। एसएचओ के इसी आश्वासन पर शांत हुए परिजनों ने अब इमरान के भतीजे साहिल द्वारा दर्ज करवाए गए बयान में इमरान की पत्नी रजनी व भूड़ निवासी विक्रम पर इमरान को मारकर फंदे से लटकाने का आरोप लगाया। पुलिस ने इन बयानों के आधार पर उपरोक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए इमरान की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी हरभजन सिंह ने इसकी पुष्टि की है।


युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
अंबाला कैंट। जीरकपुर में स्थित बलटाना में किराये पर रह रहे अंबाला निवासी 34 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पत्नी के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।
बंगाली मोहल्ला निवासी दलीप कुमार ने बताया कि उनके बेटे विक्की वैश्य (34) की शादी एकता विहार चौक निवासी अनुराधा से हुई थी। वह मोहाली में एक कंपनी में अकाउंटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। शादी के बाद बेटा-बहू परिवार से अलग रहने लगे थे। विक्की कुछ समय ससुराल में तो बाद में जीरकपुर में स्थित बलटाना में किराये के मकान में रहने लगा। बुधवार रात दस बजे विक्की के दोस्त का फोन आया कि उनके बेटे की मौत हो गई है। इसके बाद वे लोग बलटाना पहुंचे तो उसका शव सिविल अस्पताल में पड़ा था। लेकिन, वहां पर कोई मौजूद नहीं था। वहीं बलटाना पुलिस चौकी इंचार्ज भिंदर सिंह ने बताया कि विक्की सदाशिव एंक्लेव में अपनी पत्नी अनुराधा के साथ किराये पर रहता था। अनुराधा किसी काम से अपने मायके अंबाला गई हुई थी। वीरवार को वापस आकर जब उसने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं आया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ग्रिल को तोड़कर अंदर दाखिल हुई तो विक्की बेसुध हालत में पड़ा था।
वहीं विक्की की बहन रिंपी ने बताया कि उसका भाई आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी पत्नी ने ही उसकी हत्या करवाई है। यही नहीं भाभी अनुराधा वीरवार को अंतिम संस्कार में पहुंची तो उसने मारपीट की। वहीं वार्ड नंबर-4 की पूर्व पार्षद पुष्पा वैश्य ने बताया कि विक्की उनका रिश्तेदार था। उसका चार साल का बेटा आरव भी है। हत्या है या आत्महत्या, यह पुलिस की जांच के बाद ही पता चल सकेगा।
Measure
Measure