पत्नी की आदतों से परेशान होकर पति ने ससुराल की चौखट पर किया सुसाइड, मां को वॉट्सऐप पर भेजा सुसाइड नोट; यह देख घरवालों के उड़े होश
https://www.bhaskar.com/chhatisgarh/korba/news/korba-chhattisgarh-news-husband-committed-suicide-due-to-his-wife-6039837.html
पत्नी की आदतों से परेशान होकर पति ने ससुराल की चौखट पर किया सुसाइड, मां को वॉट्सऐप पर भेजा सुसाइड नोट; यह देख घरवालों के उड़े होश
Bhaskar News
Mar 28, 2019, 02:21 PM ISTछत्तीसगढ़ न्यूज: मृतक के माता-पिता बोले- बहू ने एक ही जिद पकड़ रखी थी, वो बार-बार एक ही बात बोलती थी
कोरबा (छत्तीसगढ़)। पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात ससुराल में जाकर सास-ससुर के घर के सामने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन कुछ घंटे बाद उसकी मौत हो गई। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी, सास व ससुराल के अन्य लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
सीएसईबी काॅलोनी कोरबा पूर्व में देर रात करीब 1 बजे यह घटना हुई। आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो सनसनी फैल गई। इधर युवक की मौत के बाद से उसकी पत्नी सहित सहित ससुराल के मकान में ताला लगाकर गायब हो गए हैं।
मृतक के माता-पिता बोले- बहू बार-बार एक ही बात बोलती थी, पकड़ रखी थी उसने एक ही जिद
करगीरोड कोटा निवासी हर्ष साहेब गुप्ता (27) की शादी शिवांगी गुप्ता से अप्रैल 2018 में हुई थी। उनके घरेलू कारणों से अक्सर कहासुनी होती थी। 13 मार्च को शिवांगी मायके आ गई थी। लेकिन इसके बाद वह वापस ससुराल नहीं गई। शिवांगी के ससुरालवालों का कहना है कि वह जाॅब करने पर अड़ी थी, कहा था- मुझे इजाजत नहीं मिलेगी तो वापस नहीं लौटूंगी। एक दिन पहले ही उसे समझाने के लिए बेटा कोटा से कोरबा पहुंचा था।
जहर खाने से पहले सुसाइड नोट मां को किया वाट्सअप
हर्ष ने 14 मार्च को ही अपना जन्मदिन मनाया था। लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि कुछ दिनों बाद वह दुनिया में नहीं रहेगा। रात में वह अपने मामा की लड़की के साथ पत्नी शिवांगी से मिलने गया। माना जा रहा पहले से उसने आत्महत्या की ठान ली थी। परिजनों के अनुसार हर्ष ने आत्मघाती कदम उठाने से पहले सुसाइड नोट अपनी मां के मोबाइल पर वाट्सअप भी किया ताकि उसकी मौत के बाद पत्र इधर उधर न हो जाए। मोबाइल पर सुसाइड नोट देखकर घरवालों के होश उड़ गए थे।
शिवांगी से शादी मेरी बड़ी गलती...ससुर व मामा अच्छे
सुसाइड नोट में उसने आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी शिवांगी, सास अल्का गुप्ता व शिवांगी की बहन स्वाति गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया है। उसने लिखा कि हमारे ससुर जी, मामा राजा व प्रमोद मामा बहुत अच्छे लोग हैं। शादी के समय पत्नी ने जॉब नहीं करने की बात कही थी। पर अब जॉब करने और अलग बिलासपुर में रहने की बात कर रही थी। शिवांगी मम्मी-पापा भैय्या भाभी पर दबाव बनाती थी कि कुछ भी झूठे केस में फंसा देगी। मुझ पर भी दबाव बनाती है। मेरी सबसे बड़ी गलती शिवांगी से शादी करना है।
अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच कर रहे: शर्मा
रात 8 बजे शिवांगी के मामा प्रमोद गुप्ता व राजा गुप्ता बात करने भी पहुंचे थे। उनके चले जाने के कुछ घंटे बाद रात में हर्ष ने ससुराल जाकर अपनी पत्नी शिवांगी से बात करनी चाही। अपने मामा की लड़की को भी अपने साथ लेकर गया। लेकिन ससुराल पहुंचने पर वहां ऐसा कुछ हुआ कि उसने जहरीले पदार्थ का उसने सेवन कर लिया। वह कुबेर ट्रेडिंग हार्डवेयर दुकान का संचालन करता था।
ससुराल के लोगों से बहुत परेशान था भाई हर्ष: प्रतीक गुप्ता
मृतक के बड़े भाई प्रतीक गुप्ता ने बताया कि हर्ष अपनी पत्नी व ससुराल के दूसरे लोगों से काफी परेशान रहता था। उसकी पत्नी जॉब करने और परिवार से अलग रहने के लिए हमेशा दबाव बनाती थी। इसी बात को लेकर वह अपने मायके भी आ गई थी। समझाने आए थे लेकिन भाई के ससुराल वाले व उसकी पत्नी और विवाद बढ़ाने लगे। जिससे छोटा भाई यह कदम उठाने पर मजबूर हो गया।
सुसाइड नोट मिला, मामले की जांच की जा रही: चौकी प्रभारी शर्मा
रामपुर चौकी प्रभारी एके शर्मा का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक ने खुदकुशी की है, सुसाइड नोट मिला है। मामले की जांच की जा रही है, उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।