पत्नी के वियोग में पति ने की आत्महत्या की

पत्नी के वियोग में पति ने की आत्महत्या की

थाना बाबरी क्षेत्र के ग्राम हाथी करींदा में अपनी पत्नी के वियोग में जयकुमार नामक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार कल पेड़ से लटकता हुआ उसका शव बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार जयकुमार की पत्नी उससे लड़ाई करने के बाद मायके चली गई थी। इसके चलते जयकुमार दो दिनों से घर से लापता था। एक अन्य घटनाक्रम में थाना खलौली क्षेत्र के ग्राम चांद समंद में एक विवाहिता प्रेमलता की दहेज की खातिर मार डालने के बाद उसके ससुराल वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रेमलता के पिता आशाराम ने इस मामले में अपने दामाद सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Measure
Measure