पत्नी के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत


30/12/2018

पत्नी के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, मौत

Published at :30th December, 2018, 10:07 AM

मडिय़ांव के घैला रोड गाजीपुर बलराम की घटना, पत्नी के ससुराल न आने पर था नाराज
लखनऊ। मडिय़ांव के घैला रोड गाजीपुर बलराम में एक युवक ने नाराज पत्नी के सामने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाईए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
तकरोही इंदिरानगर निवासी मनीष राजपूत ;35द्ध टेंट व्यवसायी था। इंस्पेक्टर मडिय़ांव संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मनीष की शादी करीब सात साल पहले मडिय़ांव के गाजीपुर बलराम निवासी मुन्नालाल की बेटी अंशु के साथ हुई थी। दोनों से एक बेटी जानवी 5 भी है। पत्नी
अंशु ने बताया कि मनीष शराब पीने का आदी था। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा था। जिसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी थी। लेकिन कुछ संभ्रांत रिश्तेदारों के समझाने पर वह कुछ दिन फिर साथ रहने लगी थी। इसके बावजूद दोनों के बीच फिर विवाद शुरू हो गया। पांच महीने से वह दोबारा मायके में रह रही थी। अंशु के मुताबिक घर के बाहरी हिस्से में बनी दुकान में वह कॉस्मेटिक व सिलाई कढ़ाई का काम शुरू कर जीवन यापन शुरू कर दिया था। मनीष इससे पहले भी कई बार उसकी दुकान में आकर गालीगलौज व पथराव कर
चुका था। शनिवार को वह दुकान पर बैठी थीए तभी मनीष आ गया। अंशु के मुताबिक मनीष के कपड़े पहले से ही पेट्रोल से भीगे हुए थेए दुकान के अंदर आकर उसने जेब से लैटर निकाला और आग लगा ली। पत्नी के मुताबिक मनीष ने इसके पहले भी अपने घर पर दो बार आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास कर चुका था। एक बार उसने बाइक भी जला दी थी।
मैं मदद के लिए चिल्लाती रहीए लोग वीडियो बनाते रहे अंशु ने बताया कि जब मनीष ने खुद को आग लगाई उस समय दुकान में उसके साथ पड़ोस की एक और लड़की सिलाई का काम सीख रही थी। दुकान ऊंचाई पर होने के कारण दोनों ने कूद कर खुद की जान बचाई और आसपास के दुकानदारों और राहगीरों से पति को बचाने के लिए गुहार लगाती रही। लेकिन लोग तमाशबीन क्होकर जलते हुए शक्स की मोबाइल में वीडियो बनाते रहे। काफी देर बाद कुछ लोगों ने पानी
डाल कर आग बुझाईए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

क्या कहे कोतवाल
घरेलू कलह के चलते आत्महत्या का मामला है। यदि परिवारिजन कोई आरोप लगाते हुए तहरीर देंगे, तो रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। संतोष कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी मडिय़ांव

=>
04 महिला मजदूरों की मौत पत्नी के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग 2018-12-30
Measure
Measure