पत्नी के प्रेमी ने साथियों के साथ कर दी पति की हत्या

पत्नी के प्रेमी ने साथियों के साथ कर दी पति की हत्या

October 5, 2018

उज्जैन। 20 दिन पूर्व खाचरौद थाना अंतर्गत घिनोदा पुलिया के पास से एक युवक का शव खाचरौद पुलिस ने बरामद किया था। मामले की जांच के बाद पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि गोविंद उर्फ गज्जू पिता बाबूलाल चौहान 25 वर्ष निवासी सिमलावदा थाना नामली रतलाम की 16 अगस्त की रात मांगीलाल के मकान के सामने घिनोदा पुलिया के पास लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो पता चला कि गोविंद की पत्नी के प्रेम संबंध होने के कारण श्रवण पिता रतनसिंह भील, संदीप पिता धनसिंह भील, गुड्डू पिता बद्रीलाल निवासी भीलखेड़ा, मंजूबाई पति गोविंद भील ने मिलकर गोविंद की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि मर्ग की जांच के बाद उक्त लोगों के खिलाफ धारा 302, 201 और 120 बी सहित अजाक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

2018-10-05
Measure
Measure