पत्नी के प्रेमी ने गला घोंट कर की थी हत्या, इस तरह खुला मामला
पत्नी के प्रेमी ने गला घोंट कर की थी हत्या, इस तरह खुला मामला
दोनो आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। प्रेमी ने गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार थाना माढ़ेताल मे दिनॉक 30 सितंबर को आशीष चढार निवासी पडवार कला ने सूचना दी थी कि आज सुबह 4 बजे मॉ द्वारा पिता को आवाज लगाने पर उसके पिता रमाशंकर चढार उम्र 38 वर्ष नही उठे तो मॉ के द्वारा जानकारी देने पर अपने पिता को देखने पहुचा तो देखा कि कमरे मे पिता बिस्तर में पड़े थे जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। गले में खंरोच का निशान है, घुटने मे भी हल्का छिला हुआ है। सूचना पर पहुची पुलिस के द्वारा एफ.एस.एल. टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्रवाई कर घटित हुंई घटना से वरिष्ठ अधिकारियें को अवगत कराते हुये शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया।
संदिग्ध हालत में मौत प्रतीत हो रही थी
घटना स्थल के निरीक्षण पर मृतक की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना प्रतीत हो रही थी, पुलिस अधीक्षक जबलपुर के मार्ग दर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजीव उइके, एवं कोतवाली दीपक मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल कौशल सिंह के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी माढेताल परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक अखिलेश गौर के नेतृत्व में गठित टीम को पतासाजी हेतु लगाया गया,। मेडिकल कालेज से पीएम रिपोर्ट प्राप्त की गयी जिसमें डाक्टर द्वारा मृतक रमाशंकर चढार की मृत्यु गला घोंटने से होना लेख किया गया जिस पर दिनॉक 1 अक्टूबर को हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
गला दबाकर कर दी हत्या
सूचनाकर्ता बेटे आशीष चढार से पूछताछ की गयी तो आशीष चढार ने बताया कि वह गॉव मे ही रिलायंस स्टोर मे ट्रक में लोडिंग/अनलोडिंग का काम करता है, हमेशा देर रात वापस लौटता है, दिनॉक 30 सितंबर को रात 2 बजे घर वापस लौटा था हमेशा की तरह बाहर रखी चाबी से बाजू वाले कमरे का ताला खोलकर सोने की तैयारी कर रहा था तभी देखा कि गॉव का सुरेन्द्र तिवारी उसकी मॉ के कमरे से निकलकर बाहर चला गया। उसकी मॉ अंजू उर्फ सुमन चढार सुरेन्द्र तिवारी के घर पर घरेलू काम करती है, उसकी मॉ एवं सुरेन्द्र तिवारी के बीच मधुर सम्बंध थे। यह जानकारी लगते ही पडवारकला निवासी सुरेन्द्र तिवारी को अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो सुरेन्द्र तिवारी ने बताया कि गॉव की अंजू उर्फ सुमन चढार उसके घर पर काम करने आती थी, जिसने बताया कि पति रमाशंकर चढार उस पर शंका करता है कि मेरे तुमसे नाजायज सम्बंध है, आये दिन परेशान करता है। उसने सुमन चढार के साथ मिलकर रमाशंकर चढार को मारने की योजना बनाई, योजना के मुताबिक रात लगभग 12 बजे पहुचा तो रमाशंकर चढार जाग गया जो उससे विवाद करने लगा, उसी समय सुमन चढार ने अपने पति को पीछे से पकड़ लिया, तो उसने गला दबाकर हत्या दी, और वहॉ से चला गय।
शादी नहीं की है
उल्लेखनीय है कि सुरेन्द्र तिवारी ने अभी शादी नही की है, पिछले लगभग 10 वर्षो से अंजू उर्फ सुमन चढार सुरेन्द्र तिवारी के घर पर काम करने जा रही थी, सुरेन्द्र तिवारी एवं अंजू उर्फ सुमन चढार के नाजायज सम्बंध थे, पति रमाशंकर चढार शराब पीने का आदि था, आये दिन नाजायज सम्बंध की बात को लेकर पत्नि को परेशान एवं मारता पीटता था।
खुलासे में इनकी रही भूमिका
अधे कत्ल का खुलासा एंव आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी माढेताल उप पुलिस अधीक्षक परिवीक्षाधीन अखिलेश गौर, उनि रविकरण सिंह, सरिता पटेल, सउनि मनोज चौधरी, महिला प्रधान आरक्षक सरोज सेन, प्रधान आरक्षक पंचम लाल आरक्षक जितेन्द्र यादव, महेश पाण्डे, एवं कोतवाली के सम्पत्ति स्क्वाड के सउनि संतराम बागरी, आरक्षक रामलाल कुशवाहा आदि शामिल रहे।