पत्नी के नाजायज संबंधों से दुखी पति ने लगाया फंदा


12/01/2019

पत्नी के नाजायज संबंधों से दुखी पति ने लगाया फंदा

Ambala News - गांव नगांवा के इमरान का शव उसके ही घर में लटकता हुआ पाया गया। मौत का कारण प|ी के गैर मर्द से नाजायज संबंध बताए जा रहे...

Dainik Bhaskar

Jan 12, 2019, 02:31 AM IST
गांव नगांवा के इमरान का शव उसके ही घर में लटकता हुआ पाया गया। मौत का कारण प|ी के गैर मर्द से नाजायज संबंध बताए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस ने परिजनों के बयान के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने व हत्या का मामला प|ी और उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज किया था लेकिन शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया।

परिजनों ने प|ी और प्रेमी पर हत्या के आरोप लगाते हुए संस्कार करने से इनकार कर दिया। यही नहीं, परिजन नारायणगढ़ में शव के साथ जाम लगाने की तैयारी कर रहे थे कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए दोबारा परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। गुरुवार रात को 25 वर्षीय इमरान उर्फ जगजीत छत के गार्डर पर रस्सी से लटकता मिला। मृतक की मां शीला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2010 में गांव लखनौरा की रजनी के साथ हुई थी। शादी के चार साल बाद तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन उसके बाद रजनी के गांव भूड़ वासी विक्रम के साथ संबंध बन गए थे। विक्रम अक्सर उसके घर आता था। इसके अलावा रजनी भी उससे मिलने के लिए बाहर जाया करती थी। इसी बात को लेकर घर में तनाव बना था। इस बात को लेकर कई बार विवाद हो चुका था और पंचायत भी हो चुकी थी। इसके बावजूद विक्रम और रजनी बाज नहीं आए। मृतक की मां शीला के मुताबिक गुरुवार रात को करीब 9 बजे वह अपने बेटे से मिलने उसके घर पहुंची तो विक्रम वहां से भाग गया। घर के अंदर जाकर देखा तो रजनी रजाई लेकर बैठी थी। शीला ने इमरान के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला। शीला ने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो इमरान का शव रस्सी से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शीला के बयान पर रजनी और विक्रम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले भी कर दिया था।

गांव में सीन ऑफ क्राइम के जाने से बिगड़ा मामला| शुक्रवार सुबह 11 बजे तक सबकुछ ठीक था। सीन ऑफ क्राइम टीम गांव में पहुंची और हालात देखे। ग्रामीणों के मुताबिक इसी बीच टीम के इंचार्ज ने ग्रामीणों और परिजनों से कहा कि इमरान ने आत्महत्या की है इसलिए मामला आत्महत्या का बनता है। यह बात सुनते ही परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ रोष पनपने लगा। परिजनों का कहना है कि इमरान की हत्या की गई है इसलिए केस हत्या का दर्ज होना चाहिए। इसी बीच परिजनों ने नारायणगढ़ के अग्रसेन चौक पर शव रखकर जाम लगाने की तैयारी कर ली थी।

इमरान का फाइल फोटो।

गांव नगांवा में इमरान की मौत के बाद डॉ. जीआर जैन मुआयना करते व परिजनों से बात करते थाना प्रभारी।

पुलिस की सूझबूझ से निपटा मामला

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरभजन सिंह ने परिजनों को समझाया कि जिस तरह के बयान दिए गए हैं, उसी आधार पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी रजनी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश भी कर चुकी है। हरभजन सिंह ने आश्वासन दिया कि वह जिस तरह के बयान देंगे, उसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और दोबारा बयान लिखे गए हैं। अब धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसके बाद परिजनों ने इमरान का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Measure
Measure