पत्नी के न आने पर युवक ने लागई फांसी, मौत

पत्नी के न आने पर युवक ने लागई फांसी, मौत

देवरिया गांव में एक युवक पत्नी के वियोग में रविवार देर रात कमरे में फांसी पर झूल गया। परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उसकी सांसें थम चुकी थी। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घूरपुर के देवरिया गांव निवासी पंकज उर्फ बिजेंद्र गोस्वामी (23) की शादी तीन साल पूर्व हंडिया के सांड़ा गांव की गुड़िया के साथ हुई थी। गुड़िया लगभग डेढ़ साल तक ससुराल में पति बिजेंद्र के साथ रही। इस बीच उसने एक पुत्र के जन्म दिया। उसके बाद गुड़िया अपने मायके चली गई। पति बिजेंद्र के लाख कोशिशों के बाद भी वह ससुराल नहीं आई। पत्नी के न आने से बिजेंद्र काफी दुखी रहता था।

रविवार देर रात वह घर पहुंचने के बाद अपने कमरे में गया और फांसी लगाकर झूल गया। परिजनों को जब पता चला तो मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक उसका दम निकल चुका था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

ट्रक चलाकर करता था भरण पोषण

बिजेंद्र का परिवार काफी संभ्रांत है। उसके परिवार के लोगों के पास कई ट्रकें हैं। बिजेंद्र भी अपना ट्रक चलाता था। ट्रक की कमाई से वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था।

Measure
Measure