पत्नी के झगड़े से परेशान पति ने की आत्महत्या - Royal Bulletin | DailyHunt

ताजा खबर पत्नी के झगड़े से परेशान पति ने की आत्महत्या

रायबरेली। पत्नी के विवाद से तंग आकर पति ने बीती रात फांसी के फंदे पर झुलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला बछरावां थाना के थुलेंडी गावं का है। इस गावं के निवासी सोहराब(35) का अपने पत्नी से आये दिन विवाद होता रहता था और इसी बात को लेकर दो दिन पहले उसकी पत्नी मायके भी चली गई थी।

मृतक के पिता सुबराती ने बताया कि बीती रात सोहराब अपने कमरे में खाना खाकर सोने चला गया था। सोमवार सुबह बहुत देर तक कमरा न खुलने पर परिजनों ने खिड़की के रास्ते अंदर देखा तो उसकी लाश पंखे से लटक रही थी। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और प्रथमद्रष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।

Dailyhunt
Measure
Measure